आज समाज, नई दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir अपनी क्यूटनेस और बेहतरीन एक्टिंग के लिए चर्चा में बनी रहती है। Hania Aamir की फैन फ्लोइंग पाकिस्तान ही नहीं, भारत में भी जबरदस्त है। लेकिन इस बार हानिया अपनी क्यूटनेस या एक्टिंग की वजह से नहीं, बल्कि होली की शुभकामनाएं देने और बिंदी लगाने की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं।
दरअसल हानिया आमिर ने अपने भारतीय फैंस को होली की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साँझा की। इस पोस्ट में हानिया ने अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए कई फनी पोज दिए। लेकिन असली बवाल उनकी एक तस्वीर पर मचा, जिसमें उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई हुई थी।
सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर
View this post on Instagram
हानिया ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था, “किसी समझदार व्यक्ति ने एक बार सच कहा था- कोई बुरा न सुनो, कोई बुरा न देखो, इसलिए मैं भी कोई बुरा नहीं बोलूंगी। साथ ही होली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं।”
रमजान में ये सब कर रही हो हानिया?”
एक यूजर ने लिखा –”रमजान में ये सब कर रही हो हानिया?” दूसरे ने कहा –”शैतान कैद हो गया, लेकिन अपनी बाजी को आज़ाद छोड़ गया!” दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – “क्या कभी जुम्मा मुबारक कहा है? होली तो बहुत अच्छे से याद है!” कुछ ने आरोप लगाया कि हानिया भारतीय दर्शकों को खुश करने के लिए ऐसा कर रही हैं –”ये सब सिर्फ भारतीय फैंस की लोकप्रियता पाने के लिए कर रही हैं।”
जहां हानिया को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, वहीं उनके फैंस ने भी एक्ट्रेस का जमकर समर्थन किया। कई यूजर्स ने हानिया के कदम को “खुले दिल का परिचय” बताया और उनकी तारीफ की।
एक फैन ने लिखा –”हानिया सिर्फ एक फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रही हैं, इसमें गलत क्या है?” दूसरे ने कहा – “हम एक-दूसरे की खुशी में शामिल होकर ही तो इंसानियत को जिंदा रख सकते हैं। हानिया ने कुछ भी गलत नहीं किया!” एक और ने लिखा –”हानिया हमेशा से सबकी पसंदीदा रही हैं। ये लोग जल रहे हैं बस!”
इन शो में कर चुकी काम
हानिया आमिर पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उन्होंने ‘इश्किया’, ‘मुझे प्यार हुआ था’, ‘मेरे हमसफर’ और ‘कभी मैं कभी तुम’ जैसे कई सुपरहिट पाकिस्तानी शोज़ में लीड रोल निभाकर अपनी पहचान बनाई है। हानिया ने पहले भी कई बार ये जाहिर किया है कि वह बॉलीवुड की बहुत बड़ी फैन हैं। वह अक्सर शाहरुख खान के गानों पर रील्स बनाती हैं और दीपिका पादुकोण के लुक्स को रीक्रिएट करती नजर आती हैं।