Indian Railways: UP- बिहार जाने वालों की बल्ले-बल्ले, छठ पर्व पर संचालित होगी स्पेशल ट्रेन; देखें टाइमिंग व स्टॉपेज

0
254
UP- बिहार जाने वालों की बल्ले-बल्ले, छठ पर्व पर संचालित होगी स्पेशल ट्रेन;
UP- बिहार जाने वालों की बल्ले-बल्ले, छठ पर्व पर संचालित होगी स्पेशल ट्रेन;

Chhath Festival, यमुनानगर : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए निरंतर प्रयास करता रहता है. त्योहारी सीजन पर अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. त्योहारी सीजन में घर जाने के लिए लोगों को ज्यादा भीड़भाड़ के चलते अक्सर ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता है. ऐसे में उन्हें बसों या फिर निजी वाहनों से अपने गंतव्य स्थान तक सफर करना पड़ता है. यात्रियों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है.

छठ पर्व पर संचालित होगी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने छठ पर्व पर सरहिंद से सहरसा के बीच छठ स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है. ट्रेन नंबर 05565 (7 ट्रिप) सहरसा से 14 नवंबर से 26 दिसंबर और ट्रेन नंबर 05566 (7 ट्रिप) सरहिंद से 16 नवंबर से 28 दिसंबर के बीच सफर करेगी.

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

सहरसा से रवाना होकर यह ट्रेन सिमरी, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर- जगाधरी, अंबाला कैंट, राजपुरा और सरहिंद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी. रात 10:10 बजे यह ट्रेन यमुनानगर स्टेशन पर पहुंचेगी.

लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

बता दें कि यमुनानगर की औद्योगिक इकाइयों में बिहार से बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के पूर्वी जिलों में भी पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से लोग काम करते हैं. छठ पर्व के अवसर पर ये लोग अपने घरों की ओर निकलेंगे. सीनियर डीसीएम अंबाला मंडल एन के झा ने बताया कि छठ पर्व पर इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से अतिरिक्त भीड़-भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी.