पानी ओवरफ्लो  की समस्या को लेकर लोगों ने सांसद को दिया ज्ञापन

0
415
अशोक शर्मा, समालखा:
नेशनल हाईवे पर बारिश का पानी इकट्ठा होने पर पानी को पम्प लगाकर समालखा गांव में छोड़ा जाता है। इसको लेकर जिला महामंत्री कृष्ण छोकर व जगदीश रमन की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने सांसद संजय भाटिया को ज्ञापन दिया।सांसद ने डीसी को समस्या का हल निकालने को कहा। सांसद संजय भाटिया समालखा कुहाड़ धर्मशाला में त्रिदेव कार्यशाला प्रोग्राम में आए हुए थे। लोगों ने सांसद को बताया  की नेशनल हाईवे जीटी रोड़ से समालखा गांव लगभग 3 फुट वैसे ही नीचे है।अगर यहां पर पानी छोड़ दिया जाता है तो लोगों के घरों में ही पानी चला जाएगा और घरों से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। सांसद कार्यक्रम खत्म होने के बाद बुधवार देर शाम खुद मौके देखने गए। उनके साथ ट्रैफिक इंचार्ज राजेश राठी भी मौजूद थे।उन्होंने मौके पर ही पानीपत डीसी को फोन करके समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए कहा।डीसी ने सांसद संजय भाटिया को आश्वासन दिया कि वह खुद ही मौका देखने आएंगे और समस्या का हल कर दिया जाएगा।
सांसद भाटिया ने कहा लोगों की  समस्या का समाधान करवाना मेरा कर्तव्य हैं।किसी भी समस्या को लेकर लोग मुझे कभी भी मिल सकते हैं।