- कार्यक्रम में लोगों ने पेंशन फैमिली आईडी व अन्य ज़रूरी समस्याओं को लेकर दिए आवेदन
- ड्रोन उड़ाकर कृषि विभाग ने दी ड्रोन के महत्व की जानकारी
Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra,पानीपत :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत कर नई दिशा देने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी की स्टेट कार्यकारिणी के सदस्य राममेहर मलिक ने सींक व पाथरी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर लोगों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि व एमडी शुगर मिल का पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया व अपनी समस्याओं से संबंधित आवदेन विभागीय अधीकारियों को सौंपे। कृषि विभाग द्वारा ड्रॉन्न उड़ाकर ड्रोन के महत्व कि जानकारी दी गई।
कारगर साबित हो रही है सरकार की शिक्षा नीति
विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले के विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालो का एमडी शुगर मिल जगदीप ने अवलोकन किया व केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम में इसराना ब्लॉक समिति के चेयरमैन हरपाल मलिक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं हर वर्ग के लिए कारगर साबित हो रही है सरकार की शिक्षा नीति बेहतर है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली मैं पर्ची व खर्ची पर पूरी तरह लगाम लगा है। भ्रष्टाचार को खत्म करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। खेलों के क्षेत्र में हरियाणा बुलंदियों को छू रहा है।
जिन महिलाओं ने उज्ज्वला योजना का लाभ लिया उन्हें सम्मानित भी किया
उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना व अंतिम श्रेणी तक के व्यक्ति का लाभ पहुंचाना मुख्य रूप से है। कार्यक्रम में जिन महिलाओं ने उज्ज्वला योजना का लाभ लिया उन्हें सम्मानित भी किया गया। शुगर मिल के एमडी जगदीप सिंह ने कहा कि लोगो की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकारी विभाग द्वारा स्टाल लगाए गए थे जिन पर भारी भीड़ रही। लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित पत्र विभिन्न विभागों के अध्यक्षों को दिए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। स्कूल के बच्चों द्वारा हरियाणवी संस्कृति से जुड़े गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में एमडी शुगर मिल जगजीत सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विवेक, मार्केट कमेटी इसराना सचिव कविता नरवाल, डॉक्टर समशर मलिक, सरपंच नीलम, नीरोज रानी के अलावा विभिन्न विभागों की अधिकारी मौजूद रहे।
- Congress Calls I.N.D.I.A Meeting: चुनाव परिणामों में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने छह दिसंबर को बुलाई ‘इंडिया’ की बैठक
- Election Vote Counting Trends: रुझानों में राजस्थान में बीजेपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
- Assembly-Elections 2023 Results: एग्जिट पोल के हिसाब से राज्यों की स्थिति
Connect With Us: Twitter Facebook