भिवानी : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित लोगों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी

0
372

पंकज सोनी, भिवानी :
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित भिवानीखेड़ा के लोगों ने तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों के रोष को देखते हुए तहसीलदार अशोक कुमार ने उनसे बातचीत कर उनकी मांगों का ज्ञापन लिया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हरियाणा जागृति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सिंधू कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने चेयरपर्सन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने चहेतों को ढाई-ढाई लाख रूपए अनुदान दिलाया है। उन्होंने उन पर सौतेला व्यहार करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कस्बा में जीता जागता उदाहरण सौतेले व्यहार करने का है कि उनके साथ क्षेत्र में रह रहे लोगों को लाभ मिल चुका है उन्हें आज तक परेशानी व तकलीफ के सिवाए कुछ नहीं मिला है, जबकि उनके मकान खंडर व जर्जर अवस्था में थे उनकों भी उन्होंने तुड़वा दिया। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को राज्यपाल, मुख्य सचिव हरियाणा तथा नप आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए चेताया कि अगर उनकों एक सप्ताह तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सडकों पर उतरेंगे। इसी अन्तराल में तहसीलदार को बजुर्ग मनीराम ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि साहेब मेरे पिता की मौत भी मेरे मकान में हुई मैं 80 वर्ष का हूं। जमीन की रजिस्टरी है, सरकार उसी वार्ड से चेयरपर्सन को पार्षद बनाकर कुर्सी पर बैठा सकती है तो पालिका मेरे साथ मेरे को छत क्यों नहीं दे रही है। इस अवसर पर हरियाणा जागृति मोर्चा के किसान सैल के अध्यक्ष नरेश शर्मा, जयभगवान, मनीराम, लालकौर, रानी, कडवी, चांदीराम, टेकचंद, रमेश, बनवारी नायक, गुलाब, पावर्ती, धनपति, बिमला, रोहताश, चलती सहित अनेक कस्बावासी उपस्थित थे।