पठानकोट : पानी और बिजली की किल्लत पर लोगो ने किया प्रदर्शन

0
499

राज चौधरी, पठानकोट :
धार ब्लाक के गांव बुंगल के लोगों को पानी और बिजली ना मिलने पर किया रोष प्रदर्शन ’ इसकी जानकारी देते हुए गांव बुगल के सरपंच लाल सिंह ,मुकेश लवली ,पवन सिंह , मेंबर पंचायत सोनू शर्मा ,मेंबर सुभाष चंद्र ,पूर्व मेंबर सुदेश वाला, शारदा गुलेरिया ,चंपा देवी ,कमलेश रानी ,मोनिका ,सृष्टा देवी ,मदनलाल ,राजकुमार , राकेश कुमार आदि ने बताया कि हमारे गांव में पिछले लगभग सात दिनों से बिजली और पानी नहीं मिल रहा है ’हम बर्तन साफ करने के लिए तालाबों का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं ’ उन्होंने कहा कि जब से पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गरीब परिवारों की बिजली और पानी फ्री देने को कहा है ’ हमारे गाँव में पानी और बिजली आना बिल्कुल बंद हो गया है ’ हम अपने पैसों से पानी का टैंकर मंगवा कर अपना गुजारा कर रहे हैं ’ हमारी प्रशासन और सरकार से मांग है कि हमारी समस्या का हल जल्दी से जल्दी किया जाए ’