कराची। पाकिस्तान में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय महक कुमारी को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर निकले। पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं पिछले कुछ समय से हो रही हैं जिसे लेकर लोगों में काफी रोष है। इसके खिलाफ लोगों ने कराची में प्रेस क्लब के बाहर प्रर्दशन किया। 14 वर्षीय महक कुमारी का जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया था और एक मुस्लिम ने उससे शादी की थी।
‘पाकिस्तानी हिंदूज यूथ फोरम’ और ‘सिंधी हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन आॅफ पाकिस्तान’ नाम से चल रहे फेसबुक पेज के जरिए इस बात का खुलासा हुआ था।