Himachal News : आपसी सौहार्द के लिए सड़कों पर उतरे लोग

0
94
Himachal News : आपसी सौहार्द के लिए सड़कों पर उतरे लोग
Himachal News : आपसी सौहार्द के लिए सड़कों पर उतरे लोग

सैकड़ों लोगों ने भाईचारा बनाए रखने के लिए निकाला मार्च

Himachal News (आज समाज), शिमला : प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को एक अलग ही रंग देखने को मिला। यहां सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। किसी ने भी पार्टी, जाति, धर्म की बात नहीं की बल्कि आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रहे इसी पर सभी ने जोर दिया। ये लोग शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे और अमन व शांति का पैगाम दिया। इसके बाद सद्भावना रैली में शामिल लोग रिज मैदान पर स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे।

यहां पर लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द, अमन-शांति व भाईचारे, राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ ली। मार्च में सीटू के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, पूर्व महापौर संजय चौहान, माकपा के पूर्व में विधायक रहे राकेश सिंघा, आप नेता राकेश अजटा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

संजौली मस्जिद को लेकर बिगड़ी थी स्थिति

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों संजौली में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर शहर का माहौल उस समय तनाव पूर्ण बन गया था जब दर्जनों हिंदू संगठनों ने निर्माण का विरोध शुरू किया। इसके बाद स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ गई थी और पुलिस को लाठी चार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा था। यह विरोध प्रदर्शन कई दिन तक जारी रहे थे। जिसके बाद हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच में कहीं न कहीं विरोधाभास पैदा हो गया था। जिसे आज निकाली गई सदभावना रैली ने कम करने का काम किया।

प्रदेश राजनीति में मची हलचल

मस्जिद विवाद के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों ने स्ट्रीट वेंडर्स को अपना नाम और आईडी डिस्प्ले करने तक की बात कही। जिसके बाद विपक्ष के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया था। इसपर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता को कहना पड़ा था कि सरकार ने ऐसा कोई आदेश अभी जारी नहीं किया है। सरकार सभी संगठनों से सुझाव लेगी और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Himachal News : हर विधानसभा में खुलेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान : शांडिल

ये भी पढ़ें : Sunil Jakhar Resigned : पंजाब भाजपा को सुनील जाखड़ ने दिया झटका