आज से एक बार फिर बढ़ेगा प्रदूषण का स्तर, जारी रहेगा अगले दो से तीन दिन
Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : कई माह से राजधानी दिल्ली गैस चैंबर में तबदील हो चुकी है। यहां पर वायु प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि लोग साफ हवा में सांस लेने के लिए तरस रहे हैं। हालांकि पिछले दो दिन ऐसे रहे जब दिल्ली के लोगों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला। पिछले कुछ दिन से प्रदूषण के स्तर में कमी आंकी गई। जिसके बाद शुक्रवार व शनिवार को लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन यह राहत मात्र दो ही दिन की रही। आज यानि रविवार से एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।
शुक्रवार व शनिवार को इतना रहा एक्यूआई
राजधानी में कई दिनों से वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है। इससे लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिली है। शनिवार को भी दूसरे दिन वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 174 दर्ज किया गया। इसमें शुक्रवार की तुलना में 15 सूचकांक की कमी दर्ज की गई है। वहीं, अधिकतर इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा।
हालांकि, कुछ इलाकों में हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी का पूवार्नुमान है कि रविवार को हवा खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। कमोबेश यही स्थिति अगले तीन से चार दिन तक रह सकती है। ऐसे में हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा आठ किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक हवाएं उत्तर-पश्चिम से चली। हवा की गति 14 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : प्रेमिका के हत्यारोपी पुलिस जवान ने किया सरेंडर
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : आग की चपेट में आए पुलिस अधिकारी, हालत गंभीर