Punajb News:पिछड़ीं श्रेणियों से संबंधित व्यक्ति अपनी मुश्किलों के हल के लिए दफ्तर में संपर्क करे

0
139
पिछड़ीं श्रेणियों से संबंधित व्यक्ति अपनी मुश्किलों के हल के लिए दफ्तर में संपर्क करे
पिछड़ीं श्रेणियों से संबंधित व्यक्ति अपनी मुश्किलों के हल के लिए दफ्तर में संपर्क करे

चंडीगढ़ (आज समाज)। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने समय- समय पर दिए निर्देशों में पंजाब पिछड़ी श्रेणियों •ाूमि विकास और वित्त निगम ( बैकफिंको) के चेयरमैन संदीप सैनी द्वारा पिछड़ीं श्रेणियों से संबंधित व्यक्तियों की मुश्किलें सुनी जाएंगी और उनके उचित हल के लिए तेजी से प्रयास किए जाएंगे। बैकफिंको के चेयरमैन संदीप सैनी ने बताया पंजाब राज्य के पिछड़ीं श्रेणियों से संबंधित व्यक्ति अपनी मुश्किलों संबंधी उनको दफ्तरी काम वाले दिन प्रत्येक मंगलवार सुबह 11 बजे से 3 बजे तक बैकफिंको के दफ्तर एससीओ 60- 61, सैक्टर- 17 ए, चंडीगढ़ में संपर्क कर सकते है।

चेयरमैन ने आगे कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के पिछड़ी श्रेणियों संबंधित व्यक्तियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी •ाी उनको दी जाएगी और मुश्किलों का हल करने के लिए प्रत्येक सं•ाव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पिछड़ीं श्रेणियों के आर्थिक मानक को ऊंचा उठाने के लिए वचनबद्ध है। सैनी ने पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित संस्थानों को •ाी अपील की कि उन्नत समाज की सृजना करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करें और पंजाब सरकार द्वारा पिछड़ी श्रेणियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाए, जिससे लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सके।