Panipat News: पानीपत में मनचले युवकों की लोगों ने की धुनाई

0
116
Panipat News: पानीपत में मनचले युवकों की लोगों ने की धुनाई
Panipat News: पानीपत में मनचले युवकों की लोगों ने की धुनाई

स्कूल आती-जाती लड़कियों को करते थे परेशान
Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के कस्बे मतलौडा में स्कूल आती-जाती लड़कियों पर कमेंट करने वाले मनचले दो युवकों की लोगों ने पकड़कर धुनाई कर डाली। यह मनचले लड़के हर रोज सुबह-शाम स्कूल आती-जाती लडकियों को काफी समय से परेशान कर रहे थे। उक्त युवकों को लोगों ने डंडों, थप्पड़ों और लात-घूंसों से पीटा गया। पीटने वालों में एक महिला भी शामिल थी। पिटाई में एक युवक का हाथ टूट गया, जबकि दूसरा खून से लथपथ हो गया। इसके बाद दोनों युवक वहां से सीधे सरकारी अस्पताल पहुंचे।

जहां परिजनों ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया। घटना कवि रोड मतलौडा की है। राहगीरों ने जब उन्हें पीटने का कारण पूछा, तो पीटने वालों ने बताया कि उपरोक्त दोनों युवक मनचले है। दोनों उनकी बेटी को स्कूल से आते-जाते समय छेड़ते हैं। छात्रा काफी समय से परेशान है, अब उसने इस बारे परिजनों को बताया है। मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी मामले की शिकायत नहीं की है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

नारा और गांव अटवाला के रहने वाले हैं युवक

दोनों युवकों ने बताया कि वे गांव नारा और गांव अटवाला के रहने वाले हैं। वे दोनों दोस्त है। बुधवार को वे कपड़े खरीदने के लिए जा रहे थे। तभी कुछ बाइकों पर सवार होकर वहां कुछ लोग आए। जिन्होंने उनका रास्ता रोका और एकदम उन पर हमला कर दिया। वे उपरोक्त लोगों को जानते हैं। क्योंकि करीब एक माह पहले उनकी बाइक आमने-सामने टकरा गई थी। तब भी उनका विवाद हुआ था।

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार