Faridabad News: बच्ची का अपहरण करने की कोशिश कर रहे आरोपी की लोगों ने की धुनाई

0
185
बच्ची का अपहरण करने की कोशिश कर रहे आरोपी की लोगों ने की धुनाई
Faridabad News: बच्ची का अपहरण करने की कोशिश कर रहे आरोपी की लोगों ने की धुनाई

आरोपी बहला-फुसलाकर लड़की को ले जा रहा था अपने साथ
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: एक लड़की का अपहरण करने के आरोप में फरीदाबाद में एक युवक की पिटाई करने का मामला सामने आया है। लोगों ने उसे बिजली के खंभे के साथ बांध कर पीटा। युवक पर एक लड़की का अपहरण करने का आरोप लोगों ने लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को छुड़ाकर थाने ले गई। घटना फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के हरी विहार की है। युवक को नशे का आदी बताया जा रहा है। पीड़ित लड़की ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ पार्क में खेलने गई थी। जब वह खेलकर वापस आने लगी तो वह पार्क के अलग-अलग रास्तों से घर निकली। इसी दौरान मेरे पास एक युवक आया।

उसने मुझे साथ चलने के लिए कहा। युवक ने मुझे खाने के लिए एक टॉफी भी दी। जब युवक हाथ पकड़कर उसे ले जाने लगा तो बच्ची ने चिल्लाकर अपने पिता को बता दिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। उन्होंने युवक को नशे में पाया तो पीटना शुरू कर दिया। वह अपना नाम सोनू बता रहा था। थोड़ी देर तक जब उससे अच्छे से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अल्ताफ बताया। इसके बाद लोगों ने उसे बिजली के खंभे से बांध लिया। मौके पर जमा लोग डंडा लाए और बंधे युवक को डंडे से पीटना शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

थाना आदर्श नगर के एसएचओ हरिकिशन ने बताया है कि आरोपी युवक सेक्टर-62 स्थित आशियाना फ्लैट्स में रहता है। उसका नाम अल्ताफ है। आरोपी नशे का आदी है। आरोपी के खिलाफ अपहरण और पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन