प्रवीन दतौड़, सांपला :
कश्मीर में लगातार हो रही हिंदूओं की हत्याओं के विरोधस्वरूप बजरंग दल व जनप्रयास सेवा समिति द्वारा शनिवार आंतकवाद के पुतले का दहन किया गया । दहन कस्बे के शहीद उधम सिंह चौक पर किया गया। विरोध करने वालों का नेतृत्व बजरंग दल के जिला सहसंयोजक सुंदर ओहल्याण,जनप्रयास सेवा समिति के सुरेंद्र हुड्डा ,सामाजिक कार्यकर्ता रौनक मलिक ने किया। सुंदर ने बताया कि 1990 के बाद एक बार फिर हिन्दूओं को विशेष टारगेट कर ,उनकी हत्याएं की जा रही है। घाटी से धारा 370 व 35ए हटाए जाने के बाद पाकिस्तान देश विरोधी ताकतों का लगातार सहयोग कर आंतकवाद को बढ़ावा दे रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान के शासन बाद तो आंतवादियों ने घाटी को एक बार फिर दहलाने की साजिशों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। हालांकि देश की सेना व प्रशासन लगातार देश विरोधी ताकतों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। लेकिन जिस प्रकार घाटी के अल्प संख्यकों को टारगेट किया जा रहा है,वह गंभीर चिंता का विषय है। इस अवसर पर प्रखंड संयोजक मनीष खत्री,बजरंग दल के मिलन केंद्र प्रमुख जोनी,समाजसेवी आशिष अग्रवाल,संदीप,रूपेश,राजपाल,लीलू,गोसेवक राकेश भग्त,आन्नद ओहल्याण,जयप्रकाश,कपिल सेठी सहित अन्य उपस्थित रहे।
ं
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.