आप नेताओं ने भाजपा सरकार पर कसा तंज
Delhi Power Cut (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अभी गर्मी अपने चरम पर नहीं पहुंची। मार्च का अंत होने को है। लेकिन तापमान 40 डिग्री को छू चुका है। इससे लोग गर्मी से अभी से बेहाल दिखाई देने लगे हैं। दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों से बिजली की सप्लाई भी काफी ज्यादा बाधित हो रही है। बढ़ती गर्मी और बिजली कटों ने जनता को हलकान कर दिया है। इसी का कारण है कि कई जगह लोगों में गुस्सा दिखाई दिया और वे सड़कों पर उतरे। ऐसा ही मामला बुराड़ी के जगतपुर गांव में देखने को मिला जहां बिजली गुल होने के चलते परेशान लोग सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की।
आप नेताओं ने सरकार को घेरा
दिल्ली में लग रहे बिजली कटों पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित अन्य नेता लोगों के प्रदर्शन का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर कहा, भाजपा की सरकार बनते ही बिजली की कटौती शुरू हो गई है। आप नेताओं ने कहा कि अभी यह स्थिति है तो मई व जून में क्या स्थिति होगी? केजरीवाल ने कहा आप सरकार के समय बिजली आपूर्ति पर पूरी नजर रखी जाती थी। 10 वर्षों में बिजली की कटौती नहीं हुई।
दिल्ली की जनता को सुविधाएं दे भाजपा : आतिशी
दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम सहित सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले दिल्ली की जनता को सपने दिखाए। सरकार ने जनता से बहुत सारे वादे किए लेकिन अभी तक उनपर काम करना शुरू नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को इसलिए सत्ता सौंपी है ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सकें। अब यह भाजपा का दायित्व है कि वह दिल्ली की जनता को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाए। गर्मी शुरू होने से पहले ही बिजली कटों से लोगों का बुरा हाल है यदि मार्च में यह स्थिति है तो मई और जून में क्या हाल होगा जब तापमान 48 डिग्री के पार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो।