मिट्टी न उठाएं जाने से सडक़ पर उड़ती धूल लोग परेशान

0
383
People are not picking up the dust flying on the road
आज समाज डिजिटल,सोहना:
स्थानीय प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी गहरी नींद में सोया हुआ है लोगों को बीमारी होने का खतरा बना रहता है लेकिन विभाग के अधिकारी लोगों की सार्वजनिक समस्या का समाधान कराने में पूरी तरह से विफल हो रहे हैं ऐसा होने से आने जाने वाले लोग सडक़ पर पड़ी मिट्टी की धूल लोगों के शरीर के अंदर नहीं रोक पा रहा है आपको बता दें कि नागरिक अस्पताल सोहना में पीने के पानी की लाइन कुछ दिनों पहले डाली गई थी ठेकेदार द्वारा खोदी गई लाइन में पाइप लाइन डाल दी गई गड्ढों को भर दिया गया लेकिन गड्ढे में से निकाली गई मिट्टी को आज तक भी ठेकेदार द्वारा नहीं उठाई गई है |

उक्त मार्ग से प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी का रोजाना आना जाना

अस्पताल के परिसर से बॉय स्कूल के आगे तक पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया यहां पर सैनी धर्मशाला शिव मंदिर परिसर में बॉय स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं एवं आने जाने वाले हजारों लोगों को सडक़ पर पड़ी मिट्टी मुंह के अंदर खाने को मजबूर होना पड़ रहा है सफाई व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है मट्टी के पड़े होने से लोग परेशान व दुखी हो रहे हैं उक्त मार्ग से स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी का रोजाना आना जाना होता है लेकिन कोई भी अधिकारी सार्वजनिक समस्या के प्रति गंभीर न होकर समस्या का समाधान नहीं करवा पा रहे जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है विभाग में कार्य करने वाले अधिकारी केवल अपने कार्यालय तक ही सिमट कर रह जाते हैं लोगों की सार्वजनिक समस्या के प्रति ध्यान नहीं देते आम नागरिकों ने विधायक संजय सिंह जिला उपायुक्त से गुहार लगाते हुए मांग की है कि आम नागरिकों की समस्या को स्थानीय प्रशासन से जल्द कराने की दिशा निर्देश आदेश जारी करें जिससे कि लोगों की समस्या का समाधान समय पर हो सके ।