Mandi News (आज समाज) मंडी। प्रदेश में राजस्व लोक अदालतों से लोगों को बहुत ज्यादा राहत मिल रही है। सालों से लंबित इंतकाल तथा अन्य राजस्व संबंधी मामलों के निपटारे के लिए यह अदालतें तहसील स्तर पर आयोजित की जा रही हैं। पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी इन राजस्व लोक अदालतों का आयोजन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

मंडी जिला के गांव कांढी टिल्ली की रहने वाली अनिता कुमारी राजस्व लोक अदालतों के आयोजन से लाभ प्राप्त कर चुकी हैं। उनका कहना है कि लोगों के लिए यह अदालतें फायदेमंद रही हैं। उनकी जमीन का इंतकाल भी इनके माध्यम से आसानी से हो गया।

प्रत्येक माह के अंतिम दो दिनों में यह अदालतें लगाई जाती हैं। बीते जुलाई माह की अंतिम दो तिथियों में तहसील व उप-तहसील स्तर पर इन अदालतों के माध्यम से मंडी जिला में इंतकाल के एक हजार 44 मामलों का निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त इसी माह में इंतकाल के दो हजार 607 अन्य मामले भी निपटाए गए।

मंडी जिला में राजस्व अदालतों के माध्यम से तकसीम के 128, निशानदेही के 385 तथा प्रविष्टियों में सुधार के 73 मामले 29 जुलाई तक निपटाए गए, जबकि राजस्व अदालतों में जुलाई के अंतिम दो दिनों में तकसीम के 54, निशानदेही के 36 तथा राजस्व प्रविष्टियों में सुधार के 9 मामलों का निपटारा किया गया।