Punjab News : अकाली व कांग्रेस सरकार की नीतियों का खामियाजा भुगत रही जनता : भुल्लर

0
173
Punjab News : अकाली व कांग्रेस सरकार की नीतियों का खामियाजा भुगत रही जनता : भुल्लर
Punjab News : अकाली व कांग्रेस सरकार की नीतियों का खामियाजा भुगत रही जनता : भुल्लर

कहा, पिछली सरकारों ने प्रदेश के बारे में न सोचकर मात्र अपने व अपने परिवार के बारे में सोचा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने प्रदेश की पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि उन सरकारों की उदासीनता का चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भुल्लर ने कहा कि उन सरकारों ने प्रदेश की जनता के बारे में न सोचकर मात्र अपने व अपने परिवार के बारे में सोचा। जिसका परिणाम आज उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

जब प्रदेश की जनता ने उन्हें हाशिए पर ला खड़ा किया है। यह बात परिवहन मंत्री ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र बांटते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों की लापरवाही के कारण योग्य उम्मीदवारों को 32-32 साल तक संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मान सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। भुल्लर ने कहा कि विभाग का कार्यभार संभालते ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि नौकरी संबंधित मामलों में तेजी लाई जाए।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : सीवरेज लाइन डालते समय दो की मौत

17 कर्मचारियों को दिए नियुक्ति पत्र

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज विभाग में अनुकंपा के आधार पर भर्ती किए गए 17 नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नव-नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री ने उन्हें समाज की सेवा के प्रति समर्पित भावना और पूरे जज्बे एवं जोश के साथ अपनी सेवाएं निभाने के लिए प्रेरित किया। कैबिनेट मंत्री ने उनको जन कल्याण के लिए सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जन सेवा एक नेक जिम्मेदारी है इसे पूरी लगन और ईमानदारी से निभाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : बदमाश ने की भागने की कोशिश, लगी गोली

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे किए गिरफ्तार