एमपी, एमएलए ,मंत्रियों व मुख्यमंत्रियों के बच्चों को अग्निवीर भर्ती करें सरकार : जयहिन्द

0
422
Pension to Sadanveer MP, MLA, stress to firefighters

सदनवीर(एमपी,एमएलए) को पेंशन , अग्निवीरों को टेंशन क्यों- जयहिन्द

आज समाज डिजिटल,रोहतक:
शनिवार को नवीन जयहिन्द ने लगातार दूसरे दिन  रोहतक में  सैकड़ों युवाओं के साथ  “अग्निपथ” स्किम व सरकार की शव -यात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया। यह शव-यात्रा मानसरोवर पार्क से शुरू होकर बीजेपी राज्य कार्यालय तक निकली है। बीजेपी के राज्य कार्यालय पर नवीन जयहिन्द समेत सैकड़ो युवाओं ने “अग्निपथ” स्कीम व सरकार की अर्थी जलाई गई । इस अवसर पर  मौजूद युवाओं ने  “अग्निपथ” स्कीम को कॉन्ट्रैक्ट भर्ती  बताया ।नवीन जयहिन्द ने “अग्निपथ”  स्कीम को अग्निकुंड स्कीम बता सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि जिस तरह से युवाओं को 4 साल के लिए दिहाड़ी पर बिना पेंशन के ले रहे है उससे पहले विधायकों व सांसदों की पेंशन बन्द होनी चाहिए जयहिन्द ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर व फौजी के बच्चे ही फौज में जाते है आज तक किसी नेता या मंत्री का बेटा-बेटी फौज में गया हो शहीद हुए हो या किसी अरबपति के बच्चे फौज में गए हो जयहिन्द ने तंज कसते हुए कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी होगी तो फिर लड़कों की शादियां भी कॉन्ट्रैक्ट पर ही होंगी । जैसे देश के युवाओं को दिहाड़ीदार बना रहे है वैसे ही सरकार सांसदों व विधायकों के बच्चों को भी दिहाड़ी पर लगाये । जयहिन्द ने कहा कि इन नेताओं व मंत्रियों के बच्चों को चाहे 5 साल के लिए रखलो और तनख्वाह 1 लाख रुपये कर दो पहले इनके बच्चों को भर्ती करों ।

विधिवत तरीके से किया सरकार के शव का दाह-संस्कार

नवीन जयहिन्द व युवाओं ने विधिवत तरीके अग्निपथ स्कीम व सरकार की अर्थी का विधिवत तरीके से दाह-संस्कार किया गया नवीन जयहिन्द व युवाओं ने धारा 144 तोड़ते हुए शान्तिपूर्ण से इस स्कीम के विरोध में प्रदर्शन किया।
नवीन जयहिन्द व प्रदेश के नौजवानों ने सरकार की जलती ही अर्थी के चारों तरफ दण्ड लगा कर व कसरत कर सरकार को चेतावनी दी जयहिन्द ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में देश की सेवा का जज्बा व हौंसले का सरकार इम्तिहान न ले।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook