Pension Samadhan Program : 180वीं रक्षा पेंशन समाधान कार्यक्रम आयोजित

0
273
रक्षा पेंशनरों को संबोधित करते ब्रिगेडियर अनुराग अस्थाना।
रक्षा पेंशनरों को संबोधित करते ब्रिगेडियर अनुराग अस्थाना।
  • रक्षा पेंशनरों की सुविधा के लिए रहा है स्पर्श : ब्रिगेडियर अनुराग अस्थाना

Aaj Samaj (आज समाज), Pension Samadhan Program,  नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
रक्षा लेखा महानियंत्रक नई दिल्ली के तत्वाधान में रक्षा लेखा नियंत्रक पेंशन संवितरण मेरठ छावनी की ओर से आज लघु सचिवालय नारनौल के नजदीक सभागार में रक्षा पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करने के लिए 180वीं रक्षा पेंशन समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में रक्षा पेंशनरों की अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही किया निपटान

इस मौके पर ब्रिगेडियर अनुराग अस्थाना कमांडर 18 आर्टी ब्रिगेड ने देश की सेवा व सुरक्षा में लगे बहादुर सैनिकों एवं उनके परिवारों के बलिदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रक्षा लेखा विभाग की ओर से आयोजित रक्षा पेंशन अदालत, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों तक उनकी पेंशन संबंधी विशिष्ट शिकायतों के निवारण के उद्देश्य से किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण प्रयासों में से एक है। उन्होंने बताया कि कि रक्षा लेखा विभाग के मूल वाक्य सही पेंशन – सही समय के अनुरूप स्पर्श लागू किया जा रहा है। इसमें पीसीडीए -पी प्रयागराज द्वारा ही स्वीकृति एवं संवितरण का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रक्षा पेंशन समाधान आयोजन का संचालन नियमों एवं विनियमों की जटिलताओं के परिप्रेक्ष्य में एक चुनौती है। रक्षा पेंशन समाधान कार्यक्रम का आयोजन कर शिकायतों को मौके पर ही निपटाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से हमारा प्रयास है कि हम अपने पेंशनरों की शिकायतों का समाधान उनके ही शहर में कर सकें। उन्होंने कहा कि रक्षा पेंशनरों को रक्षा पेंशन समाधान आयोजन में उपस्थित होने के लिए बुलाया गया था जो पेंशन के संबंध में कुछ पूछना चाहते थे अथवा इसके संबंध में कोई सूचना प्राप्त करना चाहते थे। रक्षा पेंशन समाधान आयोजन में पेंशनरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें लगभग सभी पंजीकृत मामलों का मौके पर ही निपटान किया गया। उपरोक्त रक्षा पेंशन समाधान आयोजन में पूर्व सैनिकों की ओर से भारी प्रतिक्रिया मिली।

कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक लेखा अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने किया

इस अवसर पर भारतीय रक्षा लेखा सेवा पेंशन संवितरण मेरठ छावनी से रक्षा लेखा नियंत्रक मयंक बिष्ट, भारतीय रक्षा लेखा सेवा से रक्षा लेखा उप महानियंत्रक धीरज कुमार, आईडीएएस रक्षा लेखा उप नियंत्रक रवीन्द्र सिंह ग्रोवर, कर्नल अमित यादव कमान अधिकारी, नारनौल सीएसडी मैनेजर सत्यबीर, ईएसएचएस इंचार्ज सुरेश सिंह कलालिया, डीपीडीओ भूपेश, मेजर वैभव त्रिवेदी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा ईसीएचएस तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Anish Yadav : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: अनीश यादव, उपायुक्त

यह भी पढ़ें : Chief Minister Manohar Lal Mahendragarh : मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज जनसंवाद कार्यक्रम में जनमानस से लेंगे सरकारी योजनाओं का फीडबैक

Connect With Us: Twitter Facebook