नवांशहर,जगदीश:
Pension Restoration Struggle Committee: पेंशन बहाली संघर्ष समिति पंजाब के आह्वान पर जिला शहीद भगत सिंह नगर की नई पेंशन योजना के खिलाफ कर्मचारियों ने आम आदमी पार्टी हलका प्रभारी ललित मोहन पाठक से मुख्यमंत्री के नाम की मांग पत्र सौंपा जिस में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग थी।
2004 के बाद से नयी पेंशन योजना (Old Pension)
जिला संयोजक गुरदयाल मान ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2004 के बाद से भर्ती किये गये कर्मचारियों के लिये नयी पेंशन योजना लागू की है. इस योजना के तहत सरकार कर्मचारी के मूल वेतन का 10 फीसदी काटती है और 14 फीसदी पैसा जमा करती है, लेकिन यह सारा पैसा कॉरपोरेट घरानों में जा रहा है. इससे कर्मचारी का बुढ़ापा असुरक्षित हो रहा है।
सरकार से की मांग (Pension Restoration Struggle Committee)
श्री मान ने कहा कि पिछली सरकार में विपक्ष के नेता और वर्तमान सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस नई पेंशन योजना को कर्मचारियों के लिए एक वध योजना के रूप में माना था और कर्मचारियों से वादा किया था कि यदि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार सत्ता में आती है तो 2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बने।
मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग (Pension Restoration Struggle Committee)
इस मौके पर मांग पत्र मिलने के बाद हलका प्रभारी बल्लू ने कहा कि कर्मचारी इस महत्वपूर्ण मांग को मुख्यमंत्री के पास लेकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करेंगे. इस अवसर पर नील कमल, पवनदीप, रेशम लाल, महिंदर सिंह, पवन कुमार, रमन कुमार, भूपिंदर लाल, बलविंदर कौर, सुरिंदर कौर, हरजीत कौर, कुलदीप कौर मान, रेणु मौजूद थे।
Read Also : एनआरआई रामसरूप द्वारा भेजे गए 31 हजार रुपये मेधावी छात्रों को बांटे: NRI Ram Sarup
Connect With Us : Twitter Facebook