Pension Restoration Struggle Committee : पैंशन शंखनाद रैली की सभी तैयारी सम्पूर्ण

0
131
Pension Restoration Struggle Committee
Pension Restoration Struggle Committee
Aaj Samaj (आज समाज),Pension Restoration Struggle Committee,पानीपत : पेंशन बहाली संघर्ष समिति की जिला टीम पेंशन शंखनाद रैली में पहुँचने का निमंत्रण लेकर हरियाणा रोडवेज डिपो पानीपत में पहुंची। जहां कर्मचारियों को संबोधित करते हुए समिति जिला प्रधान विजय शर्मा ने बताया पेंशन शंखनाद महारैली 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर होगी, जिसमें पूरे देश के सभी राज्यों से सरकारी कर्मचारी लाखों की संख्या में अपनी हिस्सेदारी करेंगे। वहीं जिला पानीपत में भी सभी विभागों में जोर-जोर से तैयारी चल रही है, जिसमें पानीपत जिले से भिन्न-भिन्न विभागों से कई सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी दिल्ली रैली में कूच करेंगे। जिससे यह स्पष्ट है रैली में भारी जन सैलाब उमडेगा।
  • एक अक्टूबर को कर्मचारी करेंगे दिल्ली कूच

रैली ऐतिहासिक और निर्णायक होगी

जिला केंद्रीय टीम सदस्य अज्येन्द्र कुंडू और महिपाल घनघस ने संयुक्त बयान में बताया कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इस विशाल रैली की घोषणा जनवरी माह में ही कर दी गई थी, एक लंबा समय बीत जाने के कारण रैली की तैयारी पूरे चरणबद्ध तरीके से की गई है। रैली ऐतिहासिक और निर्णायक होगी। पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला महासचिव चरण सिंह व जिला प्रेस प्रवक्ता और रोडवेज नेता सुल्तान मलिक ने कहा की रैली की तैयारी अपने आखिरी चरण में है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी बयान में कमेटी गठित करने को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है, जबकि कर्मचारियों को एनपीएस में सुधार नहीं पुरानी पेंशन चाहिए।

अकेले रोडवेज से सैकड़ो कर्मचारी रैली में हिस्सेदारी करेंगे

कर्मचारी स्पष्ट कर चुके हैं कि हमें परिभाषित ओल्ड पेंशन के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है, तो फिर सरकार कमेटी बनाकर कर्मचारियों को मुद्दे से भटकाने का काम क्यों कर रही है। सरकार एक मुश्त पुरानी पेंशन लागू करे, अन्यथा कर्मचारी के इस रोष का परिणाम आगामी लोकसभा व राज्यसभा चुनाव में सरकार को भुगतना होगा। कार्यक्रम के अंत मे पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला प्रधान विजय शर्मा को रोडवेज कर्मियों में भरोसा दिलाया कि अकेले रोडवेज से सैकड़ो कर्मचारी रैली में हिस्सेदारी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश शर्मा, अनिल कुंडू, सतीश भट्टी, निरंजन सुखबीर, सोमवीर आदि ने भी अपने विचार रखे।