Pension of Journalists: मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मीडियाकर्मियों को मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा सराहनीय कार्य: जगमोहन आनंद

0
241
जगमोहन आनंद
जगमोहन आनंद

Aaj Samaj, (आज समाज), Pension of Journalists,करनाल 23 अप्रैल, इशिका ठाकुर : मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि 10 हजार से बढ़ाकर 11 हजार रुपए करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारों के हित में लिया बड़ा फैसला बताया है।

हरियाणा में पत्रकारों की पेंशन 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये करने की घोषणा

बता दें कि रविवार को सीएम मनोहर लाल ने कैथल में संत धन्ना भगत जयंती के अवसर पर पत्रकारों की पेंशन को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब पत्रकारों की पेंशन राशि ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ेगी।
गौरतलब है कि विगत 26 अक्तूबर 2017 को मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने प्रदेश मे पत्रकार पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को 10 हजार रुपए की मासिक पेंशन दी जा रही है। हाल ही में पत्रकारों के कल्याण के लिए सक्रिय प्रदेश की अग्रणी संस्था मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन ने प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रशेखर धरणी के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री से उनके आवास संत कबीर कुटीर में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारो की मासिक पेंशन मे बढ़ोतरी करने की मांग रखी थी, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उदार हृदय से स्वीकार किया था।
जगमोहन आनंद ने कहा है कि मुख्यमंत्री पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर नई योजनाएं लागू कर रहे हैं। पत्रकारों को पेंशन प्रदान करने की काफी लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी, जिसे वर्तमान राज्य सरकार ने पूरा किया। इसके अलावा, पत्रकारों के लिए बीमा योजना, हरियाणा परिवहन बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने के साथ-साथ हर जिले में मीडिया केन्द्र भी स्थापित किये हैं, ताकि मीडियाकर्मी बिना किसी असुविधा के अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
Connect With Us: TwitterFacebook