Punjab News Update : श्रमिकों के लंबित केस 30 नवंबर तक निपटाएं : सौंद

0
38
Punjab News Update : श्रमिकों के लंबित केस 30 नवंबर तक निपटाएं : सौंद
Punjab News Update : श्रमिकों के लंबित केस 30 नवंबर तक निपटाएं : सौंद

लेबर चौक पर कैंप लगाने और भलाई योजनाओं के बारे में सरल भाषा में सूचना बोर्ड लगाने के आदेश

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : मोहाली के किरत भवन में पंजाब लेबर वेलफेयर बोर्ड और पंजाब बिल्डिंग एवं अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए सौंद ने आदेश दिए कि श्रम विभाग के अधिकारियों के पास जो भी भलाई योजनाएं 31 अक्टूबर, 2024 तक लंबित होंगी, उनका 30 नवंबर, 2024 तक निपटारा किया जाए।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शहरवासियों को दिल्ली की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं : सीएम

श्रम मंत्री ने यह भी आदेश दिए कि विभिन्न शहरों में जो लेबर चौक बने हुए हैं, वहां विभाग की भलाई योजनाओं के फ्लेक्स बोर्ड सरल भाषा में लगाए जाएं। श्रम मंत्री ने कहा कि विभाग के कर्मचारी/अधिकारी 18 नवंबर से लेकर 22 नवंबर, 2024 तक हर रोज सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक लेबर चौकों पर कैंप लगाएंगे और इन कैंपों में श्रमिकों का पंजीकरण, नवीनीकरण, नई भलाई योजनाएं, पहले से अप्लाई की गई भलाई योजनाओं पर लगे आपत्तियों को दूर करने संबंधी श्रमिकों की सहायता करेंगे ताकि वे निर्माण श्रमिक बोर्ड की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर साझा करें विवरण

श्रम मंत्री ने यह भी आदेश दिए कि श्रम विभाग के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर अकाउंट बनाए जाएं ताकि सोशल मीडिया पर विभाग की गतिविधियों और सरगर्मियों के बारे में जानकारी साझा की जा सके। संबंधित श्रम अधिकारी के कार्यालय में तकनीकी सहायता पर आधारित हेल्प डेस्क बनाया जाए और हर रोज सुबह 9 से 12 बजे तक श्रमिकों की आ रही समस्याओं का निरीक्षक/संबंधित अधिकारी के साथ मिलकर हल करवाया जाए। श्रम मंत्री ने कहा कि निर्माण श्रमिकों से लिए जाने वाले फार्म नंबर 27 को सरल किया जाए।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान