Pen Down Strike : नगर निगम अधिकारियों द्वारा पेन डाउन स्ट्राइक पर का निर्णय 

0
396
Aaj Samaj (आज समाज),Pen Down Strike,पानीपत : मंगलवार को नगर निगम पानीपत की अभियांत्रिकी व सफाई शाखा द्वारा मीटिंग की गई, जिसमें विभिन्न तरह के कार्यों व अभियांत्रिकी शाखा में आ रही परेशानी बारे विचार विमर्श हुआ। इस संबंध में सभी सदस्यों द्वारा यह बताया गया कि नगर निगम पार्षदों द्वारा बताए गए सभी कार्य जो तकनीकी रूप से सही है वो सभी कार्य सभी अभियंता पूरी निष्ठा व लगन से करते आए है, परंतु हाल फिलहाल में कुछ पार्षदों द्वारा ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जिससे की व्यक्तिगत रूप से आरोप व प्रत्यारोप एक आम बात हो चुकी है।
  • विकास कार्यों एवं अन्य कार्यों को लेकर पार्षद बना रहे दबाव 

अधिकारियों व कर्मचारियों की छवि समाज में बिना किसी वजह धूमिल होती है

ऐसे काफ़ी सारे वाक्यात हुए हैं। जिनमें कि पार्षदों द्वारा नाजायज दबाव बनाने की कोशिश की गई और अगर कोई काम तकनीकी रूप से गलत भी है तो उस काम को करवाने के लिए व्यक्तिगत आरोप मीडिया व ग्रुपों में लगाए जाते है जिससे की सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छवि समाज में बिना किसी वजह धूमिल होती है। काम के प्रति गतिरोध होना लाज़मी है परंतु किसी काम में कोई देरी या ना होने वाले काम की एवज में व्यक्तिगत टिप्पणियां व आरोप नगर निगम की कार्यप्रणाली में एक बहुत बहा अवरुद्ध है और ये एक सभ्य समाज का भी सूचक नहीं है।

अनुचित व्यवहार व दबाव बनाने की कोशिश की जाती है

सदस्यों द्वारा यह भी बताया गया कि पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों द्वारा देर सवेर सभी कार्यों को करने के लिए आने वाले कॉल व मेसेज अटैंड भी करते है परंतु किसी भी कारणवश अगर कोई कार्य में विलंब आता है तो अधिकारियों व कर्मचारियों के फोन कॉल व व्हाट्सएप के माध्यम से अनुचित व्यवहार व दबाव बनाने की कोशिश की जाती है। इन्हीं सब बातों व इस असभ्य व असहनीय व्यवहार के प्रति सभी अभियंता पेन डाउन स्ट्राइक करने का निर्णय लेते है, जब तक इन सब चीजों पर रोक लगाने हेतु कोई कदम नहीं उठाया जाता तब तक सभी अभियंता व सफाई शाखा पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे।