बारिश के बाद तक हो जाएगा पानी निकासी का प्रबंध: संदीप सिंह

0
262
Water Drainage will be Arranged After Rain
Water Drainage will be Arranged After Rain

इशिका ठाकुर, Pehowa News:
हरियाणा के खेल और युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा शहर काफी पुराना शहर है। इसलिए पुराने शहर से पानी की निकासी का प्रबंध करने के लिए कुछ समय लग सकता है और अभी बरसातों का सीजन है। इसलिए बरसातों के बाद शहर के पानी की निकासी के लिए बड़े प्रोजैक्ट को तैयार किया जाएगा।

अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

इसके रुप रेखा तैयार करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इस शहर के विकास को लेकर जितनी भी छोटी और बड़ी योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन सभी विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। खेल मंत्री संदीप सिंह बुधवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पिहोवा के विकास कार्यो को तेजी के साथ पूरा करने के उदेश्य से उपमंडल स्तर के अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले खेल मंत्री संदीप सिंह ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह के परिसर में भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधारोपण किया।

आफिस में करें सबसे अच्छा व्यवहार: मंत्री

खेल मंत्री ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए, जो भी व्यक्ति किसी कार्य को लेकर कार्यालय में आता है, उसके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। इसके बाद संबंधित व्यक्ति की समस्या को सुनकर उसका समाधान करने का प्रयास करना चाहिए।

अगर किसी स्तर पर इस मामले को लेकर अधिकारी ने लापरवाही बरती तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जितनी भी घोषणाएं की जा चुकी है, उन घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाए। इसके अलावा शहर के विकास के लिए जितनी भी पुरानी घोषणाएं है, उन पर भी तेजी से काम किया जाए।

जल्द पूरे होंगे पेंडिंग प्रोजेक्ट

खेल मंत्री ने कहा कि जो प्रोजेक्ट अंतिम चरण में है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा अभी हाल में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिहोवा विकास रैली में जितनी भी घोषणाएं की है, उन घोषणाओं के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारी से फीडबैक ली गई है और निर्देश दिए गए है कि इन घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर लागू किया जाए।

एक प्रश्न का जवाब देते हुए खेल मंत्री ने कहा कि शहर के सौंदर्यकरण, सफाई व्यवस्था और लोगों के हर प्रकार के विकास कार्य को लेकर नवनियुक्त चेयरमैन आशीष चक्रपाणी और नपा अधिकारियों के साथ चर्चा की जा चुकी है। इस शहर के लिए जल्द ही पानी निकासी के लिए प्रोजैक्ट तैयार किया जाएगा और शहर को सुंदर बनाने की योजना को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस तीर्थ नगरी पिहोवा को सबसे स्वच्छ और सुंदर नगरी बनाने के उदेश्य को लेकर सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे है।

जयंती पर किया गया पौधारोपण

उन्होंने कहा कि भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधारोपण अभियान का आगाज किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वयं विजन है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाए ताकि आमजन का जीवन अच्छा बन सके और पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके। इस क्षेत्र को हरा-भरा करने के उदेश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं जुलाई माह में पिहोवा का दौरा कर सकते है और इस क्षेत्र में ऑक्सी वन बनाने की भी शुरूआत कर सकते है। इस क्षेत्र को हरा-भरा और सुंदर बनाने का विजन लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर लेफ्टिनेंट बिक्रम सिंह, नपा के नवनियुक्त चेयरमैन आशीष चक्रपाणी, एसडीएम सोनू राम, तहसीलदार प्रियंका, नायब तहसीलदार बलविंद्र, नपा सचिव गुलशन कुमार, मार्किट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, बीडीपीओ विकास कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विरेंद्र गर्ग, बलबीर रंगा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन