Pees On Woman In Flight: नशे में धुत शख्स ने फ्लाइट में महिला पर किया पेशाब

0
471
Pees On Woman In Flight
नशे में धुत शख्स ने एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर किया पेशाब

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Pees On Woman In Flight): एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने ऐसी घटिया हरकत की है कि सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है। उसने 70 साल की एक महिला यात्री पर ही पेशाब कर दिया।आरोप है कि महिला की शिकायत के बाद भी केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखा है, तब जांच शुरू हुई। महिला ने लिखा कि विमान में क्रू मेंबर्स कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए सजग नहीं थे और एयरलाइंस की तरफ से उनकी सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एयर इंडिया की बिजनेस क्लास की घटना

जिस महिला पर यात्री ने पेशाब किया, बताया जा रहा है कि वह यात्री नशे में धुत था। एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में हुई यह घटना 26 नवंबर की है। महिला ने एन. चंद्रशेखरन को लिखे पत्र में कहा कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट अक-102 से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्ली आ रही थीं। लंच के बाद विमान की लाइट बंद कर दी गई। इसी दौरान आरोपी उनकी सीट के पास आया और मुझपर पेशाब कर दी। इसके बाद भी वह व्यक्ति मेरे पास ही खड़ा रहा। सहयात्री के कहने के बाद वह वहां से हटा।

बैग, कपड़े, जूते पेशाब से पूरी तरह भीगे

महिला ने बताया, पेशाब से उसके बैग, कपड़े, जूते  पूरी तरह भीग चुके थे। उन्होंने इस बारे में क्रू मेंबर्स को जानकारी दी, जिसके बाद एयर होस्टेस आईं और डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गईं। थोड़ी देर बाद उन्होंने एक जोड़ी पायजामा और डिस्पोजेबल चप्पल दिया गया। महिला ने बताया, पेशाब करने वाले व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया।

पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई : एयर इंडिया

एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। एयरलाइन ने बताया कि इस घटना के बाद एक आंतरिक समिति का गठन किया गया है और आरोपी पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की गई है। अधिकारियों ने बताया कि मामला अभी सरकारी समिति के अधीन है और फैसले का इंतजार है।

डीजीसीए ने एयरलाइन से मांगी एयरलाइन

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बयान जारी कर कहा, इस घटना पर हमने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें : Supreme Court Verdict: जनप्रतिनिधियों के बोलने की आजादी पर नहीं बैन की जरूरत

ये भी पढ़ें : PM Address Indian Science Congress: भारत के पास आज डेटा व तकनीक दोनों, विज्ञान को दोनों में नई बुलंदियों पर पहुंचाने की ताकत

Connect With Us: Twitter Facebook