- मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास परियोजना से होगा जीर्णोद्धार
- विधायक ने कमिश्नर संग किया था निरीक्षण
Aaj Samaj (आज समाज),Urban Development Project,पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 23 में खस्ताहाल में पड़ी पीपल वाली सब्जी मंडी का जीर्णोद्धार मुख्यमंत्री मनोहर लाल की समग्र शहरी विकास परियोजना के अंतर्गत किया जाएगा, मंडी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए विधायक प्रमोद विज के द्वारा लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था। विधायक प्रमोद विज ने बीते माह नगर निगम कमिश्नर राहुल नरवाल के साथ मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था। विधायक से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्षद अश्वनी ढींगरा ने भी मंडी के जीर्णोद्धार हेतु मांग की थी, विधायक विज के द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष कार्यकर्ताओं और पार्षद की मांग को रखने पर तत्काल प्रभाव से कार्य हेतु मंजूरी प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही मंडी का जीर्णोद्धार होगा एवं मूलभूत सुविधाएं स्थानीय व्यापारियों को प्रदान की जाएगी।
पार्षद ने जताया मुख्यमंत्री और विधायक का आभार
पार्षद अश्विनी ढींगरा ने पीपल वाली मंडी के जीर्णोद्धार के कार्य को मंजूरी दिलाने हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में वार्ड की हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान शीघ्र हो जाता है, विधायक के नेतृत्व में उनके वार्ड का चहुंमुखी विकास हो रहा है।