राधा रमन मंदिर में बाल रोग आरोग्य शिविर का आयोजन 

0
297
Pediatric health camp organized in Radha Raman temple
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : सेवा भारती पानीपत व राधा रमन मंदिर विराटनगर मॉडल टाउन पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक बाल रोग आरोग्य आरोग्य मंदिर में लगाया गया, जिसमें आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के डॉक्टर अमित कटारिया जी (बाल रोग विशेषज्ञ) की देखरेख में पांच डॉक्टरों की टीम ने 50 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टरों की टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर जसप्रीत, डॉक्टर सुष्मिता, डॉक्टर मोनिका डॉक्टर सुनैना उपस्थित रही। जरूरतमंद बच्चों को “स्वर्ण बिंदु प्राशन” नामक आयुर्वेदिक दवा पिलाई व वितरित की गई, जोकि इन्हीं डॉक्टरों की टीम ने तैयार की है। सेवा भारती पानीपत व राधा रमन मंदिर विराटनगर की पूरी टीम का इस आयोजन को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा। उपस्थित महानुभावों में मुख्य रूप से मंदिर के प्रधान विपिन चुघ, कपिल गुप्ता, सुदेश कंसल, विकी अरोड़ा, जय सिंह, विकास शर्मा, रमेश नांगरू, अशोक अग्रवाल, राकेश सचदेवा, मनोज अरोड़ा, संजय अनेजा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Aaj ka Rashifal 02 Dec 2023: आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, पढ़ें अपना सम्पूर्ण दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook