- लगभग 60 हजार करोड़ रुपए से जुड़ा है घोटाला
Pearl Agro Corporation Limited Case, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने मेसर्स पर्ल एग्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) से जुड़े लगभग 60 हजार करोड़ रुपए के घोटाले में हरियाणा सहित देश के 9 राज्यों में 44 जगह छापेमारी की है। हरियाणा के अलावा देश की राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तेलंगाना समेत 44 राज्यों में शनिवार को छापे की र्कारवाई की गई।
यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Elections: सभी 90 सीटों पर 65.65 फीसदी मतदान
कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त
जांच एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक सर्च आपरेशन के दौरान कई तरह के आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, पीएसीएल व उसके समूह के मामले में ईडी, दिल्ली जोनल आफिस ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चलाया है।
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री ने जारी की 18वीं किस्त, किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए
उत्तराखंड : दून की बिल्डर लॉबी में मचा हड़कंप
उत्तराखंड में दून स्थित बिल्डर मिकी अफजल के यहां जांच एजेंसी ने दबिश दी और बताया जा रहा है कि वहां से ईडी के साथ कई अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं। मिकी अफजल की देहरादून में अलग-अलग जगह जमीन की जानकारी सामने आई है और इन जमीनों की कीमत कई सौ करोड़ रुपए बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि चकराता रोड स्थित अलग-अलग इलाकों में मिकी की लगभग 1100 बीघा जमीन है। बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के तहत इन जमीनों को अटैच किया जा सकता है। ईडी के एक्शन से दून की बिल्डर लॉबी में भी हड़कंप मच गया है।
शुक्रवार को चिटफंड मामले में दी थी दबिश
प्रवर्तन निदेशालय ने इस पहले शुक्रवार को चिटफंड मामले (पौंजी स्कीम) को लेकर दिल्ली, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, मुंबई व पंजाब में कई जगह छापेमारी की थी। इस कार्रवाई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। धन शोधन गतिविधियों से जुड़े चिटफंड मामले की चल रही जांच के तौर पर यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: पुंछ में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद