आज समाज डिजिटल,कनीना:
Peacock Dies Due to High Tension: उपमंडल के गांव करीरा में सुबह बिजली के तारों की चपेट में आने की वजह से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई।(Peacock Dies Due to High Tension) कांट्रेक्टर नवीन कनीना ने बताया कि मेरे घर के पास आज सुबह हाईटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई।
हाईटेंशन खुली तारों को जल्द से जल्द इंसुलेटेड करे निगम
ग्रामीण शिवलाल यादव,कैप्टन वीरेंद्र सिंह, जगदीश यादव, होशियार सिंह, ठेकेदार पवन कुमार, अनिल यादव ने कहा कि बिजली विभाग एवं हरियाणा सरकार से सभी ग्रामीण मांग करते हैं कि जितने भी हाईटेंशन खुली तारे हैं उनको जल्द से जल्द विभाग द्वारा इंसुलेटेड किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
नवीन करीरा ने कहा कि गर्मी के मौसम में ग्रामीण घरों की छतों के ऊपर पक्षियों को पानी पीने के लिए सकोरे रख देते हैं। इस दौरान सभी को यह ध्यान में रखना चाहिए कि आसपास कोई हाईटेंशन बिजली के तारों की लाइन तो नहीं जा रही है।