Delhi Voting Live Update : दिल्ली में शांतिपूर्ण मतदान जारी, केंद्रों पर लंबी लाइनें

0
81
Delhi Voting Live Update
Delhi Voting Live Update : दिल्ली में शांतिपूर्ण मतदान जारी, केंद्रों पर लंबी लाइनें

कई दिग्गज नेता भी कर चुके अपने मत का प्रयोग

Delhi Voting Live Update (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान का कार्य ठीक सात बजे शुरू हो गया। शुरुआत में मतदान केंद्रों के बाहर कतारें नहीं थी लेकिन समय गुजरने के साथ-साथ मतदान में गति आती गई और मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। वहीं दिल्ली की राजनीति के दिग्गज भी मतदान करने पहुंचे।

सीएम आतिशी, राहुल गांधी, अल्का लांबा सहित कई बड़ी हस्तियों ने अपने मत का प्रयोग किया वहीं आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया भी यहीं मतदान किया।

दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट डालने आया हूं

इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट देने आया हूं। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए, अपने परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दिल्ली में बिजली और पानी के लिए वोट करें। ऐसी सरकार चुनें जो सबके लिए काम करे, ऐसी सरकार नहीं जो इधर-उधर की बातें और गुंडागर्दी करे।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली के विकास के लिए वोट जरूर डालें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें।

ये भी पढ़ें : Delhi Election Exit Poll : शाम साढ़े छह बजे के बाद ही दिखा सकेंगे एग्जिट पोल