Himachal By Poll Voting Live (आज समाज), शिमला : प्रदेश की तीनों विधानसभा सीट देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ के लिए मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक तीनों विधानसभा सीट पर कुल मिलाकर करीब 32 फीसदी मतदान हुआ। वहीं यदि अलग-अलग आकड़ों की बात करें तो हमीरपुर विधानसभा सीट पर 31.81 प्रतिशत, देहरा विधानसभा सीट पर 31.61 प्रतिशत और नालागढ़ विधानसभा सीट पर 34.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

तीनों सीट पर कांग्रेस और भाजपा में मुख्य मुकाबला

तीनों विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांगे्रस और भाजपा में है। जहां कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं वहीं भाजपा ने पूर्व विधायकों को अपना प्रत्याशी बनाया है। विधानसभा में मौजूदा समय में विधायकों की कुल संख्या 65 है। कांग्रेस के 38 विधायक हैं। भाजपा के विधायकों की संख्या 27 है। मतदान के बाद नतीजे जो भी हों, कांग्रेस के पास फिर भी बहुमत रहेगा। मतदान के बाद विधायक संख्या 68 हो जाएगी।

लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे: जयराम

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उपचुनाव पर कहा कि लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे हंै। इन तीनों क्षेत्रों में सरकार ने अपने दबाव का बहुत इस्तेमाल किया है, सभी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई गई हैं, हमारे कार्यकतार्ओं को पूरे दिन थाने में बैठाकर रखा गया। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव के दौरान सरकार ने क्या कुछ नहीं किया लेकिन इन सब के बावजूद जनता भाजपा को समर्थन देगी और भाजपा के विधायकों को चुनकर भेजेगी।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डालें : सीएम

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव में 10 जुलाई को सभी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना वोट दें। भाजपा ने धनबल का इस्तेमाल कर एक चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा और एक डील के तहत निर्दलीय विधायकों से इस्तीफा दिलाया। इतिहास में पहली बार हुआ जब निर्दलीय विधायक अपना इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए धरने पर बैठे और कोर्ट गए।