पीसीसी एकेडमी में प्रेम रावत फाउंडेशन की ओर से शांति संदेश कार्यक्रम आयोजित

0
793
पीसीसी एकेडमी में प्रेम रावत फाउंडेशन की ओर से शांति संदेश कार्यक्रम आयोजित
पीसीसी एकेडमी में प्रेम रावत फाउंडेशन की ओर से शांति संदेश कार्यक्रम आयोजित
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पीसीसी एकेडमी में प्रेम रावत फाउंडेशन की ओर से शांति संदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महेंद्र राठी ने पहुंच कर बच्चों को प्रेम रावत की गाथा सुनाई एवं उनके बारे में सभी बच्चों को परिचय दिया। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने महेंद्र राठी का स्वागत किया। राजीव परुथी ने कहा इस तरह की सेवा करने से मन में शांति अनुभव होती है। बच्चों ने वीडियो के माध्यम से प्रेम रावत को सुना और अपने अंदर काफी ज्ञान की भावना को पैदा किया।

 

पीसीसी एकेडमी में प्रेम रावत फाउंडेशन की ओर से शांति संदेश कार्यक्रम आयोजित
पीसीसी एकेडमी में प्रेम रावत फाउंडेशन की ओर से शांति संदेश कार्यक्रम आयोजित

ज्ञान के द्वारा हम शांति का अनुभव कर सकते हैं

प्रेम रावत ने अपने संदेश में सुनाया कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो पढ़ा लिखा हो, अनपढ़ हो, गरीब हो या अमीर हो, अमेरिकन हो या इंडियन हो पृथ्वी पर कहीं का भी कोई मनुष्य है। हर एक मनुष्य को शांति की तलाश है। असली शांति जिसको ढूंढ रहा है वह बाहर कहीं नहीं बल्कि हमारे अंदर हमारे हृदय में ही मौजूद हैं। ज्ञान के द्वारा हम शांति का अनुभव कर सकते हैं। प्रेम रावत ने छोटी सी उम्र 4 साल की उम्र से ही लाखों लाखों लोगों को संबोधित करना शुरू कर दिया था। और पिछले 56 साल से पूरे संसार में वह इस ज्ञान को इस प्रसाद को संदेश को फैला रहे हैं। 70 से भी अधिक भाषाओं में इस संदेश का अनुवाद किया।