आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Peace Committee meeting held in Panipat) सभी थाना प्रबंधकों ने क्षेत्र के लोगों के साथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कर परशुराम जयंती व ईद के त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरिके से मनाए जाने की अपील करते हुए कहा कि सभी जाति, धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करें और किसी भी तरह का कोई मनमुटाव न पनपने दें। शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने त्योहार मनाएं। बैठक में नगर के लोगों ने भी अपने विचार रखे और आश्वासन दिया कि वे शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाते हुए कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेगें। कहा कि किसी भी धर्म का त्योहार रहा हो जिले में अब तक सभी ने एक दूसरे का सम्मान किया है जो आगे भी ऐसे ही बना रहेगा।
सुरक्षा संबधि विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के साथ ही सुरक्षा व कानून एंव व्यवस्था को बनाए रखने को मध्य नजर रखते हुए जिला के सभी थाना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सभी थाना प्रबंधकों ने रविवार को थाना स्तर पर नगर, कॉलोनियों के सभी धर्मों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर आगामी परशुराम जयंती व ईद के त्योहार हो सद्भावना पूर्वक मनाने के लिए सुरक्षा संबधि विभिन्न बिंदुओं पर विचार सांझा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला पुलिस क्षेत्र में सक्रिय
एसपी ने कहा सुरक्षा व कानून एंव व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस क्षेत्र में सक्रिय हैं। प्रत्येक गली मोहल्ले पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है। सामाजिक सौहार्द व कानून एंव व्यवस्था बिगाड़ने वालो के विरूद्ध आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी। कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।