Peace Agreement: केंद्र सरकार, त्रिपुरा और दो उग्रवादी संगठनों के बीच शांति समझौते पर दस्तखत

0
292
Peace Agreement केंद्र सरकार, त्रिपुरा और दो उग्रवादी संगठनों के बीच शांति समझौते पर दस्तखत
Peace Agreement : केंद्र सरकार, त्रिपुरा और दो उग्रवादी संगठनों के बीच शांति समझौते पर दस्तखत

Agreement With Two Militant Organizations, (आज समाज), नई दिल्ली: त्रिपुरा में हिंसा समाप्त करके शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार की कोशिशों को आज बड़ी सफलता मिली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में केंद्र और त्रिपुरा सरकार व राज्य के दो उग्रवादी समूहों के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

एनएलएफटी और एटीटीएफ के बीच हुआ समझौता

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान नेशनल लिबरेशन फ्रंट आफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) और आल त्रिपुरा टाइगर फोर्स ( एटीटीएफ) के प्रतिनिधियों के साथ त्रिपुरा सीएम माणिक साहा और गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार और एनएलएफटी तथा एटीटीएफ के प्रतिनिधियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

शांति और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता

अमित शाह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा, सरकार ने पूर्वोत्तर में हस्ताक्षरित सभी शांति समझौतों को लागू किया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा घोषित 2500 करोड़ रुपए के विकास पैकेज को पूर्वोत्तर में लागू किया गया है।

पीएम मोदी के सपने को पूरा करने के अथक प्रयास

गृह मंत्री ने कहा, उग्रवाद, हिंसा और संघर्ष से मुक्त विकसित पूर्वोत्तर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए गृह मंत्रालय अथक प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति और समृद्धि लाने के लिए 12 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से 3 त्रिपुरा से संबंधित हैं। इन समझौतों की बदौलत करीब 10000 लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं।