इनसो की मांग पर एसडी कॉलेज में लगी पीसीआर

0
433
PCR started in SD College on the demand of INSO
PCR started in SD College on the demand of INSO

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) लगातार कॉलेजों मै सुरक्षा को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारीयों से सम्पर्क बनांए हुए है। इसी कड़ी में एसड़ी काँलेज के मै पुलिस पीसीआर की नियुक्ति की गई है।

कई दिनों से चल रही थी मांग

इनसो के जिला प्रधान बलराज देशवाल ने बताया की इनसो पानीपत के आर्य कॉलेज, एसड़ी कॉलेज, आईबी कॉलेज समेत सभी पानीपत के राजकीय कॉलेज में सुरक्षा को पुलिस पीसीआर की मांग लगातार कई दिनों से कर रही है बीते कुछ दिनों पहले छात्रा संगठन इनसो अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विजय और पुलिस के अन्य अधिकरियों से मिला था।

छात्र नेताओं ने किया धन्यवाद

इसमें कॉलेजों में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए पानीपत के सभी शिक्षण संस्थानों में पुलिस पीसीआर की मांग की गई थी। इसके कारण एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में पुलिस पीसीआर को लगाया गया है। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस पीसीआर लगाने पर इनसो पानीपत के सभी पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद करतीहै। जो यह फैसला लिए यह एक बड़ा ही सराहनीय कदम है।

ये भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर लौटी अदिति

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 18 सितंबर से

ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी का हरियाणा में होगा नए संगठन का निर्माण

ये भी पढ़ें : करियर अवेयरनेस वर्कशॉप में किया जागरूक

ये भी पढ़ें : श्राद्धपक्ष और पितृपक्ष में भागवत सुनने से ही मोक्ष: प्रेम अगाधा

 Connect With Us: Twitter Facebook