आज समाज डिजिटल, पानीपत:
PCC Little Champs: आगामी ग्रीष्मावकाश के दृष्टिगत मॉडल टाउन स्थित पीसीसी एकेडमी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आने वाले छुट्टियों को किस तरीके से मैनेज किया जाए, इस विषय पर बच्चों ने विचार विमर्श किए। बच्चों ने आपस में और अपने टीचर से पूछा कि उन्हें छुट्टियों में क्या सीखना चाहिए और क्या नहीं सीखना चाहिए। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक शिल्पा परुथी ने बच्चों को बताया कि वह अपनी दिनचर्या को किस तरीके से बिताकर अच्छा ज्ञान बटोर सकते हैं। शिल्पा परुथी के अनुसार बच्चों को छुट्टी वाले दिन ज्यादा आराम ना करते हुए ज्यादा सीखना चाहिए। बच्चों के अंदर यह संस्कार गलत है कि आज तुम्हारी छुट्टी है तुम लेट उठे सोते रहो एवं आराम से अपना दिन बिताओ, क्योंकि आज का दौर प्रतियोगिता का दौर है। PCC Little Champs
छुट्टियों को बेहतरीन तरीके से बिताना चाहिए
हमें बच्चों की दिनचर्या को खराब नहीं करना चाहिए, बल्कि जब हमें लगे कि बच्चे के पास ज्यादा समय है तो हमें उसके समय को ऐसी जगह लगवाना चाहिए, जिससे उसके ज्ञान में वृद्धि हो एवं वह और कुछ ज्यादा सीख पाए। एकेडमी निदेशक शिल्पा परुथी ने सभी बच्चों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि आने वाली छुट्टियों को बेहतरीन तरीके से बिताना चाहिए। इसके साथ ही पीसीसी एकेडमी में पहली बार छोटे बच्चों को इंग्लिश सिखाने की शुरुआत कर दी गई है। निदेशक शिल्पा परुथी ने केवल छोटे बच्चों के लिए अलग से एक कोर्स की शुरुआत की है, जिसका नाम पीसीसी लिटिल चैंप्स के नाम से रखा गया है। PCC Little Champs
कोर्स केवल 50 दिनों का होगा
यह कोर्स केवल 50 दिनों का होगा और बच्चों को सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी बोलना सिखाना, बच्चों को संस्कारित बनाना, बच्चों के अंदर अंग्रेजी भाषा में फ्लुएंसी देना एवं बोलचाल का तरीका सिखाना, मंच का डर दूर करना आत्मविश्वास की भावना पैदा करना, बच्चों की अंदर जोश जुनून भरना एवं अच्छे ढंग से अपने आप को पेश करना सिखाना जैसे मुद्दों पर काम किया जाएगा। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के फाउंडर राजीव परुथी ने कहा सीखने की कोई उम्र नहीं होती। पीसीसी एकेडमी एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां पर मां और बेटी एक ही बेंच पर बैठकर पढ़ते हैं। यह 101 परसेंट फैमिली संस्थान है। बच्चों के साथ बच्चों के माता-पिता यदि बेंच पर बैठ कर पढ़ें, ऐसा सौभाग्य बच्चों को और कहां मिलेगा। इस मौके पर संजना धमीजा, सिमरन, भव्य, निधि, शिल्पा, प्रिया, किरण आदि मौजूद रहे। PCC Little Champs