Aaj Samaj (आज समाज),PCC Crime Free Committee, पानीपत: बुधवार को पीसीसी क्राइम फ्री समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। समिति के प्रधान राजीव परुथी ने कहा पीसीसी क्राइम फ्री की फुल फॉर्म है पब्लिक कंट्रोवर्सी कंट्रोल क्राइम फ्री समिति। हमारा फर्ज है कि हमारे आस पड़ोस में कहीं भी कोई कंट्रोवर्सी होती है हम उसे अपनी सोसायटी के माध्यम से उस झगड़े को निपटाने का काम करें एवं आपस में मिलकर समाज में एक संदेश दें कि हमें लड़ना झगड़ना नहीं है। प्रधान राजीव परुथी की बातों पर सब सदस्यों ने सहमति जताई। सभी ने शपथ ली कि हमारे आस पड़ोस में कहीं भी कोई झगड़ा होता है तो पीसीसी क्राइम फ्री समिति बढ़-चढ़कर प्रयास करेगी कि घटना के मूल तक जाकर समाज में जागृति लाएं, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। समाज से बुराइयों को खत्म करने के लिए हमेशा तात्पर्य रहेगी।
- घटना के मूल तक जाकर समाज को जागृत करने का काम करेगी पीसीसी क्राइम फ्री समिति : राजीव परुथी
कोशिश करें आपसी झगड़ों को चार दिवारी के अंदर ही निपटारा करें
इस मौके पर प्रधान राजीव परुथी ने कहा पुराने समय में पुलिस प्रशासन का सहारा नहीं लिया जाता था। गांव में पंचायतें ही आपसी झगड़े को निपटारा कर दिया करते थे। इसलिए आपसी प्यार एवं भाईचारे की भावना बनी रहती थी। राजीव परुथी ने अपील की कहीं भी कोई झगड़ा हो तो आपस में सुलझाने की कोशिश करें। जब आपस में ना सुलझे तो आप किसी संस्थाओं का सहारा लें उनसे भी बात ना बने तो आप शहर के गणमान्य व्यक्तियों का सहारा ले, यदि उनके बावजूद भी आपके आपसी झगड़े नहीं निपटते तब आप पुलिस एवं प्रशासन और कोर्ट का सहारा ले सकते हैं, परंतु कोशिश करें आपसी झगड़ों को चार दिवारी के अंदर ही निपटारा करें। इस मौके पर समिति के प्रधान के साथ समिति की सचिव गरिमा अरोड़ा एवं कोषाध्यक्ष शिल्पा सहित सदस्य सतबीर दिवाकर, हेमलता, गगनदीप एवं ललित आदि सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Personal Loan Scheme : सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की व्यक्तिगत ऋण योजना
यह भी पढ़े : Asha Workers Union Haryana : सरकार आशाओ के मांग मुद्दों पर तुरंत संज्ञान ले : गुरनाम सिंह