PCC Academy Panipat में राजनीति जैसे मुद्दों पर कार्यक्रम का आयोजन 

0
233
PCC Academy Panipat
  • हमारा मुख्य उद्देश्य मंच का डर खत्म करना है एवं अंग्रेजी बिना डरे बोलना सिखाना है : निदेशक राजीव परुथी 
Aaj Samaj (आज समाज), PCC Academy Panipat, पानीपत : पीसीसी एकेडमी में देश में हो रही राजनीति जैसे मुद्दों पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करते हुए नाटक के माध्यम से राजनीति जैसे मुद्दों पर चर्चा की एवं भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य मंच का डर खत्म करना है एवं अंग्रेजी बिना डरे बोलना सिखाना है। परंतु आज नाटक प्रतियोगिता देखकर बच्चों के अंदर जोश और जुनून की भावना को देखकर काफी अच्छा महसूस हुआ। बच्चों ने राजनीति जैसे मुद्दों पर जमकर चर्चा की एवं नाटक का नाम राजनीति की पाठशाला रखा गया।

जरूरतमंद की मदद करें

इस दौरान बच्चों ने वोट का अधिकार एवं देश की प्रगति एवं विकास और ईमानदारी की भावना जैसे मुद्दों पर नाटक के माध्यम से मंच पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर राजीव परुथी ने सभी बच्चों को समाज सेवा करने की अपील की एवं युवाओं को प्रेरित किया कि वह अपने मोहल्ले में कहीं भी किसी जरूरतमंद की मदद करें। राजीव परुथी ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर देश एवं समाज के प्रति प्यार की भावना उत्पन्न होती है। शिल्पा परुथी ने कहा आज समय बदल चुका है। जो महिलाएं घर बैठकर सिर्फ अपने आप को कोसने का काम करती हैं, उन्हें अपील की वह घर से बाहर निकले एवं कुछ सीखें और अपने जीवन में बदलाव लाएं। अपने लिए नहीं तो अपने बच्चों के लिए, उनको आज नहीं तो कल घर से बाहर निकलना पड़ेगा। इस मौके पर प्रियंका, तनु, पलक, सिमरन, संजना आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : HCS Exam: करनाल में 47 सेंटर पर 14,664 कैंडिडेट देंगे परीक्षा

यह भी पढ़ें  : Sponsorship Scheme: बच्चों के कल्याण के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं

Connect With Us: Twitter Facebook