PCC Academy Panipat में ‘पानीपत ऐतिहासिक धरनी’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन 

0
325
PCC Academy Panipat
PCC Academy Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),PCC Academy Panipat, पानीपत : पीसीसी एकेडमी में बुधवार को ‘पानीपत ऐतिहासिक धरनी’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य इतिहास को जानना था। इस मौके पर बच्चों ने पानीपत के इतिहास से जुड़े हुए तथ्यों पर अपने विचार भाषण के माध्यम से प्रतियोगिता के रूप में प्रकट किए। इसके साथ ही भारत देश लोकतंत्र देश है, जैसे मुद्दों पर विद्यार्थियों ने अपने विचारों को प्रकट किया। मौके पर मौजूद पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा आज का युवा पीढ़ी जिसको देखो वह विदेश जाने की होड़ में लगा हुआ है। किसी भी बच्चे का सपना पूछो तो वह एक ही सपना है कि मुझे विदेश जाना है।

हमें अपने देश के इतिहास को भी जानना चाहिए

आज से कुछ समय पहले बच्चे से पूछा जाता था कि आप बड़े होकर क्या करोगे वह कहता था मै इंजीनियर बनूंगा, डॉक्टर बनूंगा, मैं आईपीएस बनूंगा, परंतु आज हर युवा पीढ़ी विदेश जाने की होड़ में है। यह अच्छी बात है। विदेश जाकर अपने देश का नाम रोशन करना, परंतु हमें अपने देश के इतिहास को भी जानना चाहिए। राजीव परुथी के अनुसार हमें अपने देश के बारे में जानकारी होनी चाहिए। पीसीसी एकेडमी में आजकल बच्चों को विदेश के साथ-साथ अपने देश के बारे में भी बताया जा रहा है। भारत एक ऐसा देश है, जहां पर आप अपनी काबिलियत के बलबूते पर कामयाबी हासिल कर सकते हैं। शर्त यह है कि आपके अंदर टैलेंट होना चाहिए। आपको ज्ञान होना चाहिए। आपको अंग्रेजी भाषा बोलनी आनी चाहिए। आत्मविश्वास की भावना आपके अंदर कूट-कूट कर भरी होनी चाहिए। इस मौके पर शिल्पा परुथी ने कहा हर युवा के अंदर एक टैलेंट छुपा हुआ होता है पीसीसी एकेडमी सिर्फ उस टैलेंट को बाहर निकालने का काम करती है। इस मौके पर सिमरन, पलक, प्रियंका, लविषा, उर्मिला, दर्शन आदि उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook