PCC Academy Panipat : सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर की पद पर नियुक्त हुए मुनीश सहरावत ने पीसीसी एकेडमी में पहुंच किए अनुभव सांझा

0
215
PCC Academy Panipat
मुनीश सहरावत को सम्मानित करते पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी

Aaj Samaj (आज समाज),PCC Academy Panipat, पानीपत : पीसीसी एकेडमी में मुनीश सहरावत ने शिरकत की जो कि फिलहाल ही सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर की पद पर नियुक्त हुए। मुनीश सहरावत ने पीसीसी एकेडमी में पहुंचकर सभी बच्चों से अपना अनुभव सांझा किया एवं अपने गुरु पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी का आशीर्वाद लिया और इस मुकाम को हासिल करने में मोटिवेशन का श्रेय पीसीसी एकेडमी को दिया। मुनीश ने कहा आज जो मैंने सब इंस्पेक्टर का पद प्राप्त किया है। इसमें मेरे गुरुजी का मोटिवेशन एवं आशीर्वाद ने बहुत साथ दिया।

 

 

  • इस मुकाम को हासिल करने में मोटिवेशन का श्रेय पीसीसी एकेडमी को दिया

 

 

एक दिन आईएएस का एग्जाम भी क्लियर करके पीसीसी एकेडमी में शिरकत करूंगा

मनीष ने कहा इसी तरह यदि पीसीसी एकेडमी का साथ एवं मेरे गुरु का आशीर्वाद बना रहा तो मैं एक दिन आईएएस का एग्जाम भी क्लियर करके पीसीसी एकेडमी में शिरकत करूंगा। इस मौके पर पीसीसी अकादमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा बड़े गर्व की बात होती है। जब कोई शिष्य अपने गुरुओं को मिलने के लिए आता है एवं अपनी मेहनत का श्रेय अपने गुरुओं को देता है एवं इस तरह के बच्चे जीवन में एक दिन अपना मुकाम हासिल जरूर करते हैं, जो अपने गुरुओं को याद रखते हैं। इसीलिए राजीव के अनुसार हमें अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए एवं पुराने वक्त को कभी नहीं भूलना चाहिए।

 

निदेशक राजीव परुथी ने ट्रॉफी देकर बधाई दी एवं मिठाई से मुंह मीठा कराया

राजीव के अनुसार आज जो भी उच्च पद पर विराजमान है। उस पद को हासिल करने के लिए किसी न किसी ने शिक्षक का सहारा जरूर लिया होगा। इसलिए हमें अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए एवं राजीव के अनुसार आजकल के शिष्य अपने शिक्षकों का सम्मान नहीं करते। उन्हें लगता है सोशल मीडिया उन्हें सब कुछ सीखा  सकता है, जो कि गलत सोच है जो शिक्षक आपका हाथ पकड़ कर आपको डांट कर प्यार से पढ़ाई करवाता है। इस शिक्षक के बच्चे भविष्य में नाम रोशन करते हैं। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर मुनीश को पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने ट्रॉफी देकर बधाई दी एवं मिठाई से मुंह मीठा कराया। इस मौके पर ममता प्राची भूमि तनु संजना पलक सिमरन आदि मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़े  : Benefits of Garlic Tea : गुणों से भरपूर होती है लहसुन की चाय, ऐसे पीने से मिलते है कई फायदे

यह भी पढ़े  : Sub Health Center : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में ग्रामीणों को करवाया गया योगाभ्यास

Connect With Us: Twitter Facebook