Aaj Samaj (आज समाज), PCC Academy Panipat, पानीपत : पीसीसी एकेडमी में अरब देश कतर से पहुंचे विकास मेहता ने एकेडमी पहुंचे। विकास मेहता पीसीसी एकेडमी से शिक्षा लेकर आज कतर देश में नौकरी कर रहे हैं। विकास मेहता ने पीसीसी एकेडमी पहुंचकर अपने गुरु राजीव परुथी का आशीर्वाद लिया एवं अपने भारत देश में आते ही सबसे पहले पीसीसी एकेडमी पहुंचे और अपनी यात्रा एवं अपना अनुभव एकेडमी के सभी विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। इस मौके पर राजीव परुथी ने विकास को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी बच्चों के सामने कक्षा में कहा कि ऐसे होनहार बच्चों की वजह से शिक्षक का सम्मान बढ़ता है। विकास ने अंग्रेजी भाषा के माध्यम से आज विदेश में वह सफलतापूर्वक अपनी नौकरी कर रहे हैं।
विकास ने सभी बच्चों के साथ अपना अनुभव शेयर किया
उन्होंने अंग्रेजी भाषा के महत्व को बड़ी बारीकी से समझाया एवं सभी बच्चों को अपील की। आप भी विदेश जाएं तो बिना अंग्रेजी भाषा के मत जाएं। इसको थोड़ा सा सीरियस होकर लेना चाहिए। बिना अंग्रेजी भाषा के विदेश में आप नौकरी बिल्कुल भी नहीं पा सकते हैं। विकास ने सभी बच्चों के साथ अपना अनुभव शेयर किया। इस मौके पर राजीव परुथी ने कहा यदि विद्यार्थी अच्छा है तो शिक्षक का नाम उच्च स्तर पर जाता है। विकास मेहता के साथ बच्चों ने काफी सवाल भी पूछे, विकास ने बड़े अच्छे ढंग से सभी बच्चों के सवालों के जवाब बड़े तरीके से दिए एवं समझाया एवं सिखाया।
पुराने रिश्तों को दिल से निभाना चाहिए
इस मौके पर राजीव परुथी ने कहा जीवन में इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए एवं हमें पुराना वक्त नहीं भूलना चाहिए और हमें पुराने रिश्तों को दिल से निभाना चाहिए। राजीव के अनुसार किसी ने सत्य कहा है पुराना 100 दिन नया 2 दिन इस बात से हमें यह सीखना चाहिए कि हमें पुराने रिश्तों को जोड़ कर रखना चाहिए विकास मेहता के पहुंचने पर अकादमी के सभी विद्यार्थियों ने एवं शिक्षकों ने उसका सम्मान किया एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया इस मौके पर पलक सहगल संजना धमीजा सिमरन प्राची ममता आदि बच्चे मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 9 September 2023 : इन राशि वालों की किस्मत आज देगी साथ, मिलेगी भरपूर कामयाबी
यह भी पढ़े : Swachh Bharat Abhiyan : हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से समयबद्धता व पारदर्शिता से होंगे विकास कार्य