- पीसीसी एकेडमी में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ढोल नगाड़ों की थाप पर बच्चों के साथ किया डांस
Aaj Samaj (आज समाज),MPCC Academy Panipat , पानीपत : मंगलवार को पीसीसी एकेडमी में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ढोल नगाड़ों की थाप पर बच्चों के साथ डांस करके शिक्षक दिवस मनाया। इस मौके पर सभी बच्चों ने शिक्षकों को दिल से सम्मान दिया। इस पीसीसी एकेडमी निदेशक राजीव परुथी ने कहा शिक्षकों के साथ-साथ अच्छे बच्चों का होना भी जरूरी है। अच्छे शिक्षक की पहचान तभी होती है, जब बच्चा उनका नाम रोशन करता है। पीसीसी एकेडमी में सभी बच्चे दिल से पढ़ाई करके विदेशों में जा रहे हैं। जिनसे पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी का दिन प्रतिदिन सम्मान बढ़ रहा है, तो यह सम्मान बच्चों के द्वारा ही बढ़ता है।
राजीव परुथी ने सभी बच्चों को तहे दिल से शुक्रिया किया
यदि बच्चे लायक होंगे तो अपने माता-पिता का नाम भी रोशन करेंगे, शिक्षक का भी एवं देश और प्रदेश का भी नाम रोशन करते हैं। इसी तरह अच्छे बच्चे वही हैं, जो नियम अनुसार दिल से पढ़ते हैं और सबका नाम रोशन करते हैं। यदि अच्छे बच्चे ना हो तो शिक्षक कितना भी अच्छा क्यों ना हो उसे शिक्षक का वह सम्मान नहीं मिल पाएगा जो से मिलना चाहिए। इसलिए एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने सभी बच्चों को तहे दिल से शुक्रिया किया। इस मौके पर शिल्पा परुथी, पलक सहगल, संजना धमीजा, सिमरन, ममता, रुचिका आदि मौजूद रहे।