Aaj Samaj (आज समाज),PCC Academy Director Rajeev Paruthi, पानीपत: पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नेशनल चीफ नरेंद्र अरोड़ा ने अपनी टीम में शामिल किया एवं इस मौके पर नेशनल डायरेक्टर इंडिया का पद देकर नियुक्ति पत्र भी दिया। नरेंद्र अरोड़ा ने कहा राजीव परुथी हमारी टीम में जुड़े हैं, जिससे मुझे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है। इस मौके पर नरेंद्र अरोड़ा ने राजीव परुथी को पद की गरिमा में रहकर भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करने की शपथ दिलवाई एवं नरेंद्र अरोड़ा ने कहा एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया संपूर्ण भारतवर्ष के सभी राज्यों में भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए कार्य कर रहा है। संगठन का प्रमुख उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए जागरूक करना है।
PCC Academy Director Rajeev Paruthi को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नेशनल डायरेक्टर पद पर किया नियुक्त
इस मौके पर राजीव परुथी ने कहा मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया में जुड़ने का अवसर दिया गया। राजीव परुथी ने कहा आने वाले समय में सभी शिक्षक संस्थानों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लेक्चर के माध्यम से, कॉलेज एवं स्कूलों में सेमिनार का आयोजन कराया जाएगा। राजीव परुथी ने मौके पर मौजूद सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया एवं भविष्य में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को आगे बढ़ाने के सुझाव भी दिए।
राजीव परुथी ने कहा नरेंद्र अरोड़ा जिस तरीके से सम्मान कार्य करते हैं एवं जिन लोगों का सेलिब्रिटी से मिलना सपना होता है वह सब लोगों का सपना अपने ही शहर में बुलाकर उनसे जो मिलवाने का कार्य करते हैं, यह अपने आप में काबिले तारीफ है। राजीव परुथी ने नरेंद्र अरोड़ा का तहे दिल से धन्यवाद किया एवं भविष्य में एंटी करप्शन फाउंडेशन को और आगे उच्च स्तर पर ले जाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर अमित सहगल, राकेश सचदेवा, पलक सहगल, सिमरन, संजना, त्रिजल आदि उपस्थित रहे।