Municipal Corporation Karnal : खाली पड़ी जगहों पर अनाधिकृत कूड़ा फैलाने को रोकने के लिए नगर निगम ने कसी कमर

0
140
उप निगम आयुक्त अरूण भार्गव
उप निगम आयुक्त अरूण भार्गव
  • योजना के तहत जोन 4 में चिन्हित 10 स्थलों को किया जा रहा कूड़ा मुक्त,
  • न मानने वाले लोगों को टाॅफी देकर किया गया जागरूक: अरूण भार्गव, उप निगमायुक्त
  • जोन 4 में सिरे चढ़ने के पश्चात सभी जोन में लागू की जाएगी योजना, सभी अनाधिकृत कूड़ा स्थल किए जाएंगे खत्म।

Aaj Samaj (आज समाज),Municipal Corporation Karnal,प्रवीण वालिया, करनाल, 26नवंबर: शहर में कुछ खाली पड़ी जगहों पर लगे कचरे के ढेर को खत्म करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। इसके लिए सफाई शाखा द्वारा एक योजना तैयार की गई है, जिससे अनाधिकृत रूप से लगने वाले गंदगी के ढेर यानि गारबेज वल्नरेबल पाॅंयट खत्म किए जा सकेंगे। इसी कड़ी में शनिवार को एक अभियान के तहत ऐसी जगहों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों को टाॅफी देकर ऐसा न करने बारे समझाया गया।

इस बारे जानकारी देते उप निगम आयुक्त अरूण भार्गव ने बताया कि योजना को लेकर बीते दिनो एक मीटिंग रखी गई थी, जिसके तहत इसे सबसे पहले शहर के जोन 4 में लागू किया गया है। इस जोन में ऐसे 10 स्थल चिन्हित किए गए थे, जिनके कारणो का पता लगार उन्हें खत्म किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक ऐसे 3 स्थलों को कचरा मुक्त किया जा चुका है, शेष स्थलों को भी जल्द कूड़ा मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सम्बंधित दरौगा, स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक, ट्रीगर मास्टर व मोटीवेटर की ड्यूटी लगाई गई है, जो उपरोक्त स्थलों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत उपरोक्त चिन्हित स्थलों की लगातार निगरानी और आस-पास के लोगों से बातचीत करने के पश्चात मालूम हुआ कि कुछ जगहों पर कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन प्रातः जल्दी (करीब 7 बजे) चले के कारण व कुछ जगहों पर बड़ा क्षेत्र होने के कारण वाहन देरी से पहुंचने पर ऐसा हो रहा है, परंतु यह संख्या ज्यादा नहीं है। ऐसे में सामने आया कि सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों के तहत बार-बार समझाने के बावजूद भी कुछ लोग इन स्थलों पर अनाधिकृत रूप से गंदगी फैला रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा व जोन इंचार्ज मनदीप सिंह द्वारा शनिवार को अनाधिकृत गंदगी फैलाने वाले लोगों को टाॅफी देकर ऐसा न करने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें यह भी समझाया गया कि गंदगी फैलाने से हम स्वयं अपने शहर की सुंदरता को खराब कर रहे हैं। उप निगमायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन क्षेत्रों में कूड़ा एकत्र करने वाले वाहनो के समय को लेकर दिक्कत आ रही है, उन सम्बंधित हाउस होल्ड व दुकानदारों को समझाया गया है कि अपने कूड़े को डस्टबिन में ही एकत्र करके रखें या कैरीबैग इत्यादि में डालकर रख लें, उनका कूड़ा अवश्य उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जरूरत अनुसार अतिरिक्त वाहन भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर तय स्थल पर गाडी नहीं पहुंचने की शिकायत आती है, तो एजेंसी पर भी जुर्माना लगाने जैसी कार्रवाई की जाएगी।

लगाई जाएंगी ड्यूटियां

उप निगमायुक्त ने बताया कि जोन 4 में योजना सिरे चढ़ने के पश्चात इसे सभी जोन में लागू किया जाएगा, जिसके तहत अनाधिकृत रूप से लगे गंदगी के ढेर वाली जगहों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद इन्हें खत्म करने के लिए कदत उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर से कूड़ा उठाने के लिए करीब 7 ट्रालियां चल रही हैं। सभी जोन से अनाधिकृत कूड़ा स्थल चिन्हित हो जाने के उपरांत दिनवार इनकी ड्यूटियां लगाई जाएंगी। ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि शहर में एक भी अनाधिकृत कूड़ा स्थल न रहे, कूड़ा अपने तय स्थल से ही उठे। उन्होंने बताया कि इस योजना के सिरे चढ़ने के पश्चात शहर में अनाधिकृत कूड़ा स्थल समाप्त हो जाएंगे और शहर की सुंदरता बढ़ेगी।