PBL: Awadh Warriors beat North Eastern to register a thrilling win: पीबीएल: अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न को हराकर दर्ज की रोमांचक जीत

0
381

नई दिल्ली। अवध वॉरियर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग में रोमांचक जीत दर्ज की। नार्थ ईस्टर्न के ली च्युक यिअू (ट्रंप मैच) ने वोंग विंग की विंसेंट को 13-15, 15-10, 15-11 से और मिशेल ली ने बेईबेन झांग को 15-13, 15-14 हराकर नॉर्थ को 3-1 से बढ़त दिलाई थी। क्रिस्टीना पैडरसन और केएस ह्युन ने मिश्रित युगल के पहले ही मुकाबले में बोडिन इसारा और किम हा ना को 8-15, 15-11, 15-14 से हराकर वॉरियर्स को बढ़त दिलाई थी। चौथे मुकाबले में वॉरियर्स के ह्युन व एसबी चेओल (ट्रंप मैच) ने केपी गर्ग व एलवाई डे को 8-15,15-14,15-12 से हराया। इससे स्कोर 3-3 से बराबर हो गया। निर्णायक मुकाबले में शुभंकर ने सेनसोमबूनसुक को हराकर वॉरियर्स को सत्र की पहली जीत दिला दी