Paytm returns to Google Play Store again, app missing for few hours: पेटीएम गूगल प्ले स्टोर पर दोबारा वापस आया, कुछ घंटो तक गायब रहा ऐप

0
395

नई दिल्ली। पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर पर वापस आ गया है। बता दें कि पीटीएम को कुछ गतिविधियों के कारण प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से यह गूगल प्ले स्टोर में यह डाउनलोड्स के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी ट्विटर पर दी गई। इससे पहले गूगल ने शुक्रवार को कहा कि उसने पेटीएम ऐप को खेलों में सट्टेबाजी संबंधी गतिविधियों पर अपनी नीति के उल्लंघन के चलते प्ले स्टोर से हटा दिया है। प्ले स्टोर से हटनेपर पेटीएम ऐप को डाउनलोड या अपडेट नहीं किया जा सकता था, हालांकि इसका इस्तेमाल कर रहे लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। गूगल ने शुक्रवार को एक ई-मेल के जवाब में कहा, ”ऐप को ‘प्ले नीतियों के उल्लंघन के चलते ब्लॉक किया गया है- हमारी नीति के संबंध में आईपीएल टूनार्मेंट से पहले आज एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है।”