आज समाज डिजिटल,नई दिल्लीः

भारत के अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्‍तीय सेवा सेवा कंपनी, ब्राण्‍ड पेटीएम के मालिक वन97 कम्‍युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने आज घोषणा की है कि इसके ऐप पर वैक्‍सीन फाइंडर टूल द्वारा अब सरकारी विनियमों के अनुसार सभी योग्‍य नागरिकों के लिये बूस्‍टर शॉट रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है। पेटीएम ऐप पर वैक्‍सीन फाइंडर टूल पूरे भारत में यूजर्स को नजदीकी अस्‍पतालों और टीकाकरण केन्‍द्रों में कोविड के टीके की उपलब्‍धता आसानी से जानने और अपनी पसंद के अनुसार स्‍लॉट बुक करने की सुविधा देता है। पेटीएम हेल्‍थ सेक्‍शन में यूजर्स ‘ठववा ब्वअपक टंबबपदम’ पर बूस्‍टर डोज को सिलेक्‍ट कर बूस्‍टर डोज के लिये रजिस्‍टर हो सकते हैं। इसके बाद यूजर्स तारीख चुनकर ‘ठववा दवू’ पर क्लिक कर सकते हैं। यूजर्स खुद के लिये या ऐसे लाभार्थी के लिये बूस्‍टर डोज को बुक कर सकते हैं, जिसे टीके के दो डोज लग चुके हैं।