Paytm may bring IPO in next two years: अगले दो साल में पेटीएम ला सकता है आईपीओ

0
198

नई दिल्ली। अगले 22 से 24 महीनों में पेटीएम अपना आईपीओ ला सकता है। सिंगापुर में शुक्रवार को पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पेटीएम आईपीओ के बारे में प्लान कर रहा है। देश की बड़े ई-कॉमर्स और डिजीटल पेमेंट को बीते साल वारने बुफे की बर्कशायर हैथवे से 300 मिलियन डॉलर मिले थे। शर्मा ने हाल में ही मिन्ट को कहा था कि उसकी वैल्युशन 15 अरब तक पहुंच गई है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन की वैल्युशन करीब 1 अरब डॉलर से अधिक है। पेटीएम में सॉफ्टबैंक और अलीबाबा का पैसा लगा है। विजय शेखर शर्मा ने कहा कि वह पब्लिक में जाने से पहले चाहते हैं कि उनकी कंपनी ज्यादा कैश जेनरेट करे। उन्होंने कहा कि कैश से मेरा मतलब फ्री कैश से है, प्रॉफिट से नहीं। उन्होंने कहा कि वे पैसा बना रहे हैं लेकिन उन्हें फ्री कैश चाहिए और उसके बाद ही वही लिस्टिंग के लिए जाएंगे।