पायल रोहतगी हुईं गिरफ्तार, सोसायटी चेयरमैन को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

0
455
Payal-Rohatgi
Payal-Rohatgi

अभिनेत्री पायल रोहतगी को उनकी सोसायटी के चेयरमैन को सोशल मीडिया पर धमकाने और गाली देने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पायल ने बाद में उस सोशल मीडिया पोस्ट को भी डिलीट कर दिया, जिसके चलते ये पूरा विवाद हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 जून की एक सोसायटी एजीएम मीटिंग में पायल रोहतगी पहुंचीं, जबकि वो उसकी सदस्य भी नहीं हैं। ऐसे में जब पायल को मना किया गया तो उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया। इसके साथ ही पायल पर चेयरमेन को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।

वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि पायल सोसायटी में बच्चों के खेलने को लेकर भी कई बार झगड़ा कर चुकी हैं। इस पूरे मामले को लेकर ही पायल रोहतगी को अहमदाबाद सेटेलाइट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। याद दिला दें कि इससे पहले भी एक बार पायल की गिरफ्तारी हो चुकी है। 21 सितंबर 2019 को पायल ने एक वीडियो के माध्य्म से पूर्व स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें राजस्थान की बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं पायल को राजस्थान कोर्ट से जमानत मिल गई थी। बता दें कि पायल रोहतगी का विवादों से पुराना नाता है और कई बार वो अलग अलग वजहों से सुर्खियों में रही हैं। पायल अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते भी चर्चा में रहती हैं। पायल की विवादों की लिस्ट में फूड एप जोमैटो को सेकुलर आउटलेट कहने से लेकर सती प्रथा की तरफदारी करने तक के कई मामले जुड़े हैं।